Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

रोज-रोज चाय पिलाने वाला निकला दरिंदा, चाय की चुस्कियों में बिछा जाल, दोस्ती के नाम पर किया घिनौना वार

Sip of Tea : एक दिन अश्विनी ने चाय में नशीली चीज मिला दी। चाय पीते ही लड़की बेहोश हो गई, और इसी दौरान उसने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए। इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल।

रोज-रोज चाय पिलाने वाला निकला दरिंदा, चाय की चुस्कियों में बिछा जाल, दोस्ती के नाम पर किया घिनौना वार

Sip of Tea : दोस्ती का रिश्ता भरोसे पर टिका होता है, लेकिन कभी-कभी यही भरोसा इंसान को भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के श्रीगंगानगर में रहने वाली एक छात्रा के साथ, जिसे अपने ही दोस्त से धोखा मिला। कॉलेज के बाहर शुरू हुई दोस्ती चाय की चुस्कियों तक पहुंची, लेकिन इसी चाय में घुली साजिश ने उसकी जिंदगी को झकझोर कर रख दिया।

चाय की चुस्की में मिली साजिश

छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि अश्विनी कुमार नाम का एक मिस्त्री उसे रोज चाय पिलाने के बहाने अपने साथ ले जाता था। दोनों की दोस्ती एक परिचित के जरिए हुई थी और फिर धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ने लगीं। लड़की को इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस दोस्त को वो भरोसेमंद समझ रही थी, वही उसकी इज्जत लूटने की साजिश रच रहा है।

दोस्त ने किया भरोसे का कत्ल

एक दिन अश्विनी ने चाय में नशीली चीज मिला दी। चाय पीते ही लड़की बेहोश हो गई, और इसी दौरान उसने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए। इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल। अश्विनी लड़की को धमकाने लगा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वो ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। लड़की इस डर में घुट-घुट कर जीने लगी, लेकिन आखिरकार हिम्मत जुटाकर उसने पुलिस के पास जाने का फैसला किया।

अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है। ये घटना एक बड़ा सबक देती है कि दोस्ती सोच-समझकर करें, क्योंकि हर मुस्कुराने वाला इंसान सच्चा दोस्त नहीं होता।