आर माधवन भी डीपफेक का शिकार! रोनाल्डो और विराट से जुड़ा वीडियो किया शेयर, अनुष्का ने दिया जवाब 'भाई ये फेक...'
आर माधवन ने बताया कि उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें विराट कोहली की तारीफ रोनाल्डो कर रहे हैं। जिसे उन्होंने इसे सच मान लिया था। फिर अनुष्का ने उन्हें सच्चाई बताई।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से बनाए गए कई फेक वीडियो वायरल रहते हैं। तमाम सेलिब्रिटीज इसका शिकार हो चुके हैं। लेकिन अब दिग्गज एक्टर आर माधवन ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो भी इसका शिकार हुए थे।

आर माधवन ने बताया कि उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें विराट कोहली की तारीफ रोनाल्डो कर रहे हैं। दरअसल, आर माधवन से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि क्या उन्हें असल जिंदगी में कभी धोखा मिला है तो उन्होंने बताया कि एक बार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो उन्होंने देखा, जिसमें वो विराट कोहली की तारीफ कर रहे थे, उन्होंने इसे सच मान लिया था। फिर अनुष्का ने उन्हें सच्चाई बताई।

एआई वीडियो को सही समझने की गलती पर एक्टर आर माधवन ने कहा कि 'हां, वास्तव में मैंने जो रील देखी थी, उनमें से एक में कोई व्यक्ति विराट कोहली की बहुत तारीफ कर रहा था। एक्चुअली में मुझे लगता है कि ये रोनाल्डो था... वो बता रहा था कि उसे कोहली की बल्लेबाजी देखने में कितना मजा आता है और वो कितना महान खिलाड़ी है। और मैंने गर्व से इसे फॉरवर्ड किया। मैंने इसे इंस्टाग्राम पर डाला और फिर मुझे अनुष्का का मैसेज मिला, जिसमें कहा गया था कि भाई, ये फेक है, ये AI है।'

अपनी इस चूक को लेकर एक्टर ने फिर कहा कि वो शर्मिंदा थे, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि जानकारी फॉरवर्ड करते समय उन्हें सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 'ये वाकई शर्मनाक है, जैसे, ओह! यहां तक कि मेरे जैसे व्यक्ति जो काफी जागरूक है, वो भी इसका शिकार हो गया। और फिर, जब अनुष्का ने मुझे सच बताया तो मुझे एहसास हुआ, अरे हां, ये तो बहुत गड़बड़ है। इसलिए आपको बहुत सावधान रहना होगा कि आप जो भी फॉरवर्ड कर रहे हैं, वह बहुत विश्वसनीय हो।'

आर माधवन साल 2024 में अजय देवगन और ज्योतिका के साथ हॉरर मूवी 'शैतान' में नजर आए थे। फिर वो जी5 पर आई 'हिसाब बराबर' में नजर आए। उनके पास लाइनअप में तमिल और हिंदी फिल्में हैं। वो तमिल मूवीज Adhirshtasaali और Test में नजर आएंगे। उनके पास हिंदी फिल्म De De Pyaar De 2, 'केसरी चैप्टर 2', 'धुरंधर' और Amriki Pandit में नजर आएंगे।