ये क्या हो गया...., आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड खुद फंसी मुसीबत में, मदद को उठे हाथ ! छोटी सी गलती और पड़ गए लेने के देने
जल्दबाजी में चालक ने गाड़ी को संकरे और कच्चे रास्ते पर डाल दिया, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि आग तो पहले ही बुझ चुकी थी। अब दिक्कत ये थी कि भारी भरकम फायर ब्रिगेड की गाड़ी कीचड़ में फंस गई और खुद बचाव कार्य की जरूरत पड़ गई।

राजस्थान के झुंझुनूं में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां आग बुझाने के लिए गई फायर ब्रिगेड खुद ही बचाव की गुहार लगाने लगो। हुआ कुछ यूं कि फायर ब्रिगेड को खेत में लगी आग की सूचना मिली, लेकिन जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, हालात उलट गए।
पहले छोटी गाड़ी भेजी गई, लेकिन आग विकराल होने के कारण बड़ी गाड़ी रवाना की गई। इसी बीच, आग की सही लोकेशन तलाशते-तलाशते फायर ब्रिगेड की टीम इधर-उधर भटकती रही और जब आखिरकार सूचना देने वाले शख्स ने खुद रास्ता दिखाया, तो हालात और बिगड़ गए।
जल्दबाजी के चक्कर में फसी फायर ब्रिगेड
जल्दबाजी में चालक ने गाड़ी को संकरे और कच्चे रास्ते पर डाल दिया, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि आग तो पहले ही बुझ चुकी थी। अब दिक्कत ये थी कि भारी भरकम फायर ब्रिगेड की गाड़ी कीचड़ में फंस गई और खुद बचाव कार्य की जरूरत पड़ गई। आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर किसी तरह फायर ब्रिगेड को बाहर निकाला गया।
"जो बचाने आई थी, उसे ही बचाने आना पड़ा!"
इस अजीबो-गरीब घटना को लेकर लोग अब चुटकी भी ले रहे हैं। जिसने आग लगने की सूचना दी थी, वही अब फंसी हुई गाड़ी को निकालने के उपाय खोज रहा था। आखिरकार, जेसीबी मशीन की मदद से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बाहर निकाला गया। ये पूरी घटना न सिर्फ नगरवासियों के लिए चर्चा का विषय बनी, बल्कि ये भी सीख दे गई कि जल्दबाजी में सही जानकारी लेना कितना जरूरी है।