दौलतपुरा में खूनी पंजों का कहर, पैंथर के हमले की खौफनाक कहानी, गांववालों की चीखें और प्रशासन की चुप्पी
Ajmer Panther Attack: गांव के ही जगदीश पुत्र रणजीत अपनी बकरियों को पास के चारागाह में चरा रहा था। बकरियों के घास चरते ही पास की चट्टानों से अचानक एक पैंथर निकला। उसकी पीली आंखें चमक रही थीं और पंजों में गजब की ताकत थी।

राजस्थान के अजमेर जिले का दौलतपुरा गांव, जहां सुबह की हल्की रोशनी में जीवन की चहल-पहल शुरू होती थी, अब दहशत के साए में डूब चुका है। मंगलवार की सुबह यहां हुई एक भयावो घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। गांव के चारागाह में बकरियां चरा रहे युवक अचानक एक खूंखार पैंथर के सामने आ गए। इसके बाद जो हुआ, वो किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
घात लगाकर किया हमला
गांव के ही जगदीश पुत्र रणजीत अपनी बकरियों को पास के चारागाह में चरा रहा था। बकरियों के घास चरते ही पास की चट्टानों से अचानक एक पैंथर निकला। उसकी पीली आंखें चमक रही थीं और पंजों में गजब की ताकत थी। भूखे शिकारी ने पहले बकरियों पर हमला कर दिया। हताश और घबराए जगदीश ने अपनी बकरियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो खुद इस खूनी हमले का शिकार बन गया।
जगदीश की चीखें गांव के शांत माहौल को भंग कर चुकी थीं। उसके चिल्लाने की आवाज सुनते ही ग्रामीण भागते हुए मौके पर पहुंचे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वे भी पैंथर के खूनी पंजों की जद में आ जाएंगे।
एक के बाद एक शिकार बने ग्रामीण
गांववालों ने जैसे ही जगदीश को बचाने की कोशिश की, पैंथर ने एक के बाद एक कई युवकों पर हमला कर दिया। पंजों की धारदार चोट और तेज दांतों से किए गए हमले में कई युवक लहूलुहान हो गए। खून से सने खेत और चिल्लाते लोग – ये मंजर इतना भयावो था कि जो देख रहा था, उसके रोंगटे खड़े हो गए।
घायलों की संख्या बढ़ने लगी। ये देखकर गांव में कोहराम मच गया। लोग घरों से बाहर निकलने से डरने लगे, बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर छिपा दिया गया। पूरे दौलतपुरा में मातम छा गया।
प्रशासन की लापरवाही, ग्रामीणों का गुस्सा
हमले की खबर तुरंत प्रशासन और वन विभाग को दी गई, लेकिन घंटों तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। घायल लोग तड़पते रहे, दर्द से कराहते रहे, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं आई। गांव के सरपंच प्रभु सिंह ने घायलों को जैसे-तैसे रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया।