जयपुर से सुबह की बड़ी खबर...होली में घर से निकलने से पहले जाने क्या है आपके प्रदेश के हाल
Jaipur Latest News: जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग लगी, दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. धौलपुर में युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की हमले में मौत हो गई, पुलिस ने जांच शुरू की. वहीं, जयपुर के विजय द्वार पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा. सांसद नवीन जिंदल और साउथ वेस्टर्न कमांड के GOC-in-C ले. जनरल मनजिंदर सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. राजस्थान की इन बड़ी खबरों से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह आग का तांडव देखने को मिला. मुरलीपुरा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 12 स्थित एक फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. आग इतनी तेजी से फैली कि लपटें दूर से ही नजर आने लगीं.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. यह गोदाम यूको बैंक के ऊपर स्थित है, जिससे आग का खतरा और बढ़ गया. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दोनों ओर से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया. आग के कारण आसपास की दुकानें भी बंद कराई गई हैं. राहत कार्य जारी है, लेकिन स्थानीय लोग अब भी डरे हुए हैं.
धौलपुर में कांग्रेस नेता की हत्या से सनसनी
धौलपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हुए हमले में उनकी जान चली गई. वे अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल है.
राजाखेड़ा के विधायक रोहित बोहरा ने इस हमले की निंदा करते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, "भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हुए कायराना हमले में उनके निधन की खबर बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. हम इस न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं."
स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
विजय द्वार पर फहराया जाएगा 100 फीट का विशाल तिरंगा
देशभक्ति की भावना को और मजबूत करते हुए जयपुर के मिलिट्री एरिया के विजय द्वार पर आज से 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा. इस भव्य आयोजन की जिम्मेदारी फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने ली है.
इस ऐतिहासिक ध्वजारोहण के अवसर पर सांसद नवीन जिंदल, जो फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं, मौजूद रहेंगे. उनके साथ साउथ वेस्टर्न कमांड के GOC-in-C लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह तिरंगा शहर के गौरव का प्रतीक बनेगा और देशप्रेम की भावना को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.