हवा महल से आगे भी है दुनिया ! Jaipur की इन 8 जगहों पर भी दिल हार बैठेंगे आप
Places to visit in Jaipur: जयपुर में घूमने के लिए बेहतरीन जगहें खोज रहे हैं? हवा महला के अलावा भी जयपुर के ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानें।

जब बात घूमने की आती है तो राजस्थान (Rajasthan Travel) का नाम जरूर लिया जाता है। यहां पर हजारों किले और समृद्ध इतिहास है। जिसे जानने के लिए जिंदगी कम पड़ जायेगी। जयपुर (Jaipur) घूमने आने वाले अक्सर हवा महल जाते हैं लेकिन यहां ऐसी अन्य डेस्टिनेशन भी हैं जो दिल जीत लेंगी।

आमेर किला जयपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। इस किले का निर्माण लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से किया गया है। ये किला चार भागों में बंटा हुआ है। राजपूती वैभव की झलक के साथ लाइट शो और अन्य चीजों का मजा उठाने के लिए आप यहां आ सकते हैं।

216 मार्बल पत्थरों से तैयार किया गया तोरण द्वार टूरिस्टों की आंखों का तारा है। ये देखने में बहुत खूबसूरत है। खास बात है इसका निर्माण हाल में मार्च 2024 में किया गया है। अगर जयपुर आ रहे हैं तो इसे विजिट करना ना भूलें।

महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय द्वारा सिटी पैलेस का निर्माण 1727 में कराया गया था। ये पैलेस संगमरमर और गुलाबी बलुआ पत्थर से तैयार किया गया है। इतिहास से लगाव है तो यहां आ सकते हैं। यहां पर फोटोग्राफी भी बहुत शानदार होती है।

जल महल मान सागर झील के बीचों-बीच स्थित है। पांच मंजिला इस महल के चार मंजिल पानी के अंदर डूबे हैं, जबिक एक मंजिल बाहर से दिखती है। हवा महल के ये मात्र चार किलोमीटर दूर है। ऐसे में जब भी जयपुर आए जल महल क दीदार जरूर करें।

पत्रिका गेट जवाहर सर्कल के पास स्थित है। ये बहुत भव्य और खूबसूरत स्मारक है। आप किलों और हवा महल से हटकर कुछ देखना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं।

जयपुर आ रहे हैं तो गलताजी मंदिर के दर्शन तो जरूर करने चाहिए। मान्यता है, यहां पर हजारों की संख्या में बंदर रहते हैं। अरावली पहाड़ियों से घिरा ये मंदिर घने जंगलों के बीच स्थित है जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं।