Live | India Pak Tension: हमलों का भारत में दिया करारा जवाब! पीएम मोदी ने मीटिंग कर बना किया प्लान, जानिए क्या कुछ हुआ...
latest updates on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सख्त कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है। जम्मू से जैसलमेर तक हमले की कोशिश को भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया है।

Operation Sindoor Update Today: पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसे समझ नहीं आ रहा क्या करें। वह लगातार POK समेत सभी बॉर्डरों पर सीजफायर की कोशिश कर रहा है। बीती रात जम्मू से लेकर जैसलमेर तक पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की थी,जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। पढ़ें भारत-पाकिस्तान तनाव के सारी Live अपडेट्स,भारत रफ्तार के पेज पर।
बाड़मेर के लिए राहत भरी खबर.
— Dinesh Bohra (@dineshbohrabmr) May 9, 2025
रेड अलर्ट समाप्त हो गया है।
✅ स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।
✅ सभी सुरक्षित हैं।
✅ कोई खतरा नहीं है।

जयपुर पुलिस ने एक्स पर लिखा कि जयपुर में धमाके को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही बातें पूरी तरह भ्रामक और बेबुनियाद हैं। कृपया बिना पुष्टि के किसी भी पोस्ट / अफवाह को न फैलाएं और न ही साझा करें। जयपुर में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं स्थानीय परिवहन का नियमित संचालन जारी है।
भारतीय सेना के मूवमेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले 22 वर्षीय जीयाराम मेघवाल को बाड़मेर (राजस्थान) पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बारामुल्ला से लेकर भुज तक, अंतर्राष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं. पाकिस्तान की ओर से किए गए इन हमलों का भारत ने करारा जवाब दिया है
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत पाक की जंग अब तय है। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में जंग होने के सवाल पर कहा कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। वहीं, सेना के प्रवक्ता अहमद चौधरी ने आज कहा कि भारत सरकार आतंकियों की फंडिंग में शामिल है। वह बॉर्डर पार टेररिज्म को बढ़ावा दे रही है। भारत कई आतंकी कैंप भी चला रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि कनाडा में भी आतंकवाद फैलाने में शामिल है। अब भारत सरकार से सवाल करने का वक्त आ गया है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारत को पाकिस्तान की फायरिंग इतनी पसंद है, तो हम आपकी ये ख्वाहिश अपनी पसंद की जगह, समय और तरीके से पूरी करेंगे।
जैसलमेर के पोकरण में पाकिस्तान की ओर से आधे घंटे में 2 बार ड्रोन से हमले किए गए हैं। पहला हमला रात करीब 8.28 बजे और दूसरा हमला 9 बजकर 2 मिनट पर हुआ। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।
फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर ड्रोन का मलबा कार पर गिरा… pic.twitter.com/J4umyNkNmq
— LP Pant (@pantlp) May 9, 2025
पंजाब के फिरोजपुर जिले के खाई फेम गांव में पाकिस्तानी ड्रोन से धमाका हुआ है। तस्वीरें परेशान करने वाली है।
Blast reported at a house in Khai Pheme village, Ferozepur. One injured, no deaths. pic.twitter.com/BiumPj6A1z
— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ رویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) May 9, 2025
पाकिस्तान से फिर ड्रोन आने शुरू हो गए है। बाड़मेर में दो ड्रोन मार गिराने की खबरें हैं हालाँकि प्रशासन ने अभी पुष्टि नहीं की है।
पोकरण के बाद अब जैसलमेर में भी ड्रोन अटैक की सूचना।
आसमान में शुरू हुई संदिग्ध गतिविधियां,
आसमान में तेज़ रोशनी और धमाके।
पाकिस्तान की ओर से फिर एक नई साज़िश की आशंका।
जैसलमेर के पटवा हवेली के आसपास हुआ तेज धमाका,
भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव, हर टारगेट पर नजर।
जैसलमेर सीमा पर हाई अलर्ट, गश्त और बढ़ाई गई।
पोकरण फायरिंग रेंज के पास भी सुरक्षा बढ़ाई गई।
जैसलमेर प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
पाकिस्तान के एयरस्पेस में अचानक दो दर्जन के करीब विमान उड़ान भरने लगे।
पाकिस्तान ने पठानकोट के साथ ही अमृतसर एयरपोर्ट के पास ड्रोन अटैक की कोशिश की है. एयर डिफेंस सिस्टम लगातार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हवा में ही ध्वस्त कर रहा है
पठानकोट के एयरबेस पर अटैक की कोशिश हुई है। हवा में ध्वस्त हो रहे नापाक मंसूबे।
बाड़मेर की संवेदनशील भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त राजकीय और गैर राजकीय महाविद्यालय, सभी प्रकार के कोचिंग सेंटर्स और लाइब्रेरी में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर रात के समय ब्लैकआउट लागू करने का आदेश जारी किया।
सिंधु जल संधि पर वर्ल्ड बैंक का बड़ा बयान सामने आया है। World Bank के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा, हम न न्यायाधीश हैं और ना निर्णयकर्ता। हमारी जल संधि को निलंबित करने या फिर जारी करने में कोई भूमिका नहीं है।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अब जंग में तब्दील होता दिख रहा है। बीते दिन पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की थी। जिसे नाकाम कर दिया गया है। इसी बीच 9 मई की शाम 5 बजकर 30 मिनट पर विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग होगी।
पाकिस्तान-भारत में तनाव चरम पर है। इसी बीच IPL से जुड़ी खबर सामने आई है। BCCI ने IPL को स्थगित करने का फैसला लिया है।
पाकिस्तान की कायराना हरकत पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने दो दिनों के अंदर घुटने टेक दिये हैं। आज वह दुनिया के सामने कराह रहा है। पाकिस्तान अपने वजूद के लिए जूझेगा। भारत हर हाल में विजयी होकर रहेगा। पीएम मोदी का संकल्प है। हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
वहीं, जैसलमेर SHO, प्रेमदान ने कहा, चना मिली है कि यह बम या उसका कोई हिस्सा हो सकता है इसलिए पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच की जा रही है। सभी नागरिक गाइडलाइन्स का पालन करें और हो सके तो घर के अंदर र
राजस्थान क जैसलमेर के रामगढ़ में अलसुबह फिर से ड्रोन हमले की कोशिश हुई। बताया जा रहा है, सुबह करीब 4.30 बजे ये कोशिश हुई। ये अटैक BSF एरिया के ऊपर था। हालांकि पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने वक्त रहते ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तानी लगातार सीमावर्ती इलाका रामगढ़ को टारगेट बना रहा है। रामगढ़ को जैसलमेर का सबसे सेंसटिव इलाका माना जाता है।
राजस्थान में प्रशासन ने सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया है। जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर में उन गावों को खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है जो बार्डर के बेहद करीब है।
भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर राज्य के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।
भारत के 11 शहरों में पाक हमले नाकाम
POK समेत पाक के 8 शहरों में भारत का एक्शन
भारत ने पाकिस्तान के 50 ड्रोन नष्ट किए
जम्मू में पाकिस्तान की 8 मिसाइल गिराई गईं
पाकिस्तान ने बॉर्डर के इलाके खाली कराए
घबराए शहबाज ने मार्को रूबियो से बात की
जेडी वेंस ने कहा कि US मामले में दखल नहीं देगा
पाक की कई देशों से भारत को रोकने की गुहार
LoC पर पाकिस्तान की पूरी रात गोलीबारी
सांबा में BSF ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की
चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है। सायरन बजा दिये गए हैं। सरकार और प्रशासन ने लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा है।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से बीती रात लगातार हमले किये है। जिसे भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। पुंछ-कुपवाडा़, अखनूर और ऊरी पर पाकिस्तान के निशाने पर हैं। सेना ने बताया,पाकिस्तान के हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया। इसी बीच भारतीय सेना ने ड्रोन मार गिराने का वीडियो जारी किया है
OPERATION SINDOOR
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 9, 2025
Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/WTdg1ahIZp
पाकिस्तान के द्वारा की गई हिमाकत पर इंडियन आर्मी का बयान सामने आया है। ऑफिश्यिल एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा-पाकिस्तान ने 8-9 मई को भारत की पूरी पश्चिम सीमा पर हथियारों-ड्रोन का इस्तेमाल कर हमले करने की कोशिश की है। सीजफायर का उल्लंघन भी किया गया है। जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। भारतीय सेना देश की संप्रभुता-अंखडता की रक्षा करती रहेगी।
OPERATION SINDOOR
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 9, 2025
Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/9YcW2hSwi5

बीती रात पाकिस्तान ने बड़ी हिमाकत करते हुए पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जिसका भारतीय सेना ने मकूल जवाब दिया। अब हमले के बाद तस्वीरें सामने आई है। जह