Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan News: राजस्थान सीमा पर सुरक्षा कड़ी, 12 तक रहेगा ब्लैक आउट, जानें पूरी खबर

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में 12 घंटे का ब्लैकआउट लागू, प्रशासन ने नो एंट्री और ड्रोन बैन जैसे सख्त आदेश जारी किए।

Rajasthan News: राजस्थान सीमा पर सुरक्षा कड़ी, 12 तक रहेगा ब्लैक आउट, जानें पूरी खबर

Rajasthan Pakistan Border News: पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के साथ अन्य बॉर्डरों पर भी हवाई हमले कर रहा है। जिसमें राजस्थान का नाम भी शामिल है। राजस्थान और पाकिस्तान के बीच लंबी बॉर्डर है। जिसे लेकर सरकार सतर्क है। सीएम भजनलाल शर्मा लगातार हाई लेवल अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। इसी बीच प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए बॉर्डर सीमा से सटे बाड़मेर और जैसलमेर में 9 मई शाम 6 बजे से 10 मई सुबह छह बजे तक ब्लैक आउट करने का आदेश दिया है। यानी ये दोनों जिले 12 घंटे ब्लैक आउट में रहेंगे। 

राजस्थान जिला प्रशासन की अपील 

तनाव की स्थिती और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाड़मेर द्वारा जिलेवासियों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। जहां,आज शाम 5 बजे के बाद जिले के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। जबकि 6 बजे तक पूर्णता ब्लैकआउट रहेगा। सभी घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रखी होगी। इस दौरान किसी भी तरह का वाहन चलाना प्रतिबंधित होगा। दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर रातभर रोक रहेगी

डिफेंस एरिया घोषित हुआ जोन

जबकि जिला प्रशासन ने आदेश में कहा है, डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में पूरी तरह नो एंट्री रहेगी। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस इलाके में नजर आया तो कड़ी कार्रवाई की जाएघी। जिले में ड्रोन का संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध हैं। आतिशबाजी, पटाखों पर बैन रहेगा। जिला प्रशासन ने हर नागरिक से प्रशासन की गाइडलाइन मानने की अपील की है।