डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, कहा- प्रदेश को अभूतपूर्व रेल परियोजनाओं की मिली सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं की सौगात दी है, जिससे राज्य के विकास को नई गति मिलेगी। 9,960 करोड़ के रेलवे बजट से यात्री सुविधाओं, औद्योगिक विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान को पीएम नरेंद्र मोदी ने कई रेल परियोजनाओं की सौगात दी है, जिससे प्रदेश के विकास को नए पंख लगने वाले हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को अभूतपूर्व रेल परियोजनाओं की सौगात मिली हैं।
पीएम मोदी के द्वारा राज्य छू रहा नई ऊंचाई
बता दें कि पीएम मोदी के द्वारा दी गई परियोजनाओं से राज्य के विकास को नई ऊंचाइ मिलेंगी और जनता को कई बेहतर रेल सुविधाएं भी दी जाएंगी। इससे प्रदेश को काफी ज्यादा लाभ होने वाला है। केंद्र सरकार ने राजस्थान में रेलवे के लिए 9,960 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिससे प्रदेश को खास लाभ होगा।
दिया कुमारी ने पीएम मोदी का जताया आभार
केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए बजट से इस ऐतिहासिक रेलवे बजट से राज्य की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और यात्री सुविधाओं को एक नया आयाम मिलने वाला है। दिया कुमारी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा है कि भजनलाल सरकार इस विकास यात्रा को अब ओर की तरफ ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
10 सालों में प्रदेश में हुई प्रगति
प्रदेश में बेहतर हो रही इस रेल कनेक्टिविटी से प्रदेशवासियों को काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है। इसके साथ ही देश-विदेश से आने वाले करोड़ों पर्यटकों के लिए भी आसानी हो जाएगी। प्रदेश में पर्यटन और तीर्थाटन के लिए भी नए रास्ते खुल जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने इस मामले पर आगे कहा कि पिछले 10 सालों में राजस्थान में रेलवे ने अभूतपूर्व प्रगति की है, जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा लाभ मिल रहा है। प्रदेश में हुई इस प्रगति के लिए पूरे प्रदेश की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद है।