Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Today: कंबल रख दिया अंदर तो दुबारा निकाल लें, राजस्थान में फिर सताएगी सर्दी, मौसम विभाग की चेतावनी

Temperature Drop Alert: मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी ठंड बढ़ने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में क्या दुबारा राजस्थान के लोगों को ठंड सताएगी या खुला रहेगा मौसम आइए जानते हैं क्या है मौसम विभाग की चेतावनी. 

Rajasthan Weather Today: कंबल रख दिया अंदर तो दुबारा निकाल लें, राजस्थान में फिर सताएगी सर्दी, मौसम विभाग की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने करवट ली है, जिससे कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जोधपुर, धौलपुर, बारां और सिरोही सहित कई क्षेत्रों में मंगलवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई. सुबह और शाम की ठंडक में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, अजमेर में 3.4 मिलीमीटर, धौलपुर के बसेड़ी में 2.0 मिलीमीटर, जयपुर के फागी और सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई. चूरू में भी हल्की बूंदाबांदी देखी गई.

घने कोहरे की संभावना
बुधवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाने की संभावना है. बीते 24 घंटों में जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में सुबह से दोपहर तक बादल छाए रहे. अजमेर, धौलपुर, दौसा और सीकर सहित कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई.

बारिश के कारण प्रदेश के सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. अधिकांश शहरों में दिनभर ठंडक बनी रही, साथ ही हल्की सर्द हवाएँ चलीं. चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 27.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 26.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 25.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 25.6 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 27.3 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 25.4 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.