Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

टीकाराम जूली का मंत्रियों पर करारा हमला, कहा- सरकार के मंत्री बिना तैयारी सदन में आते हैं, जवाब तक नहीं दे पाते

राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के मंत्री बिना तैयारी के सदन में आते हैं और जवाब देने में असमर्थ रहते हैं। जूली ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार पर्चियों के सहारे चल रही है और धर्मांतरण बिल लाकर जनता को गुमराह कर रही है।

टीकाराम जूली का मंत्रियों पर करारा हमला, कहा- सरकार के मंत्री बिना तैयारी सदन में आते हैं, जवाब तक नहीं दे पाते

राजस्थान की राजनीति में काफी हलचल चल रही है और सदन में हुई कार्यवाही के दौरान भी काफी हंगामा हुआ है। इस वजह से विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर हमला कर रहा है, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार के मंत्री सदन में बिना तैयारी किए चले आते हैं और उनको ठीक से जवाब देना भी नहीं आता है।

जवाब देने में अटक रहे मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि हमारे युवा विधायकों ने पूरी तैयारी के साथ सवाल किए, जिसका जवाब देने में उनके मंत्री अटक रहे थे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस सरकार के मंत्री हर बात पर पर्ची का इंतजार करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के नए विधायकों की सराहना करते हुए कहा कि, जो विधायक पहली बार सदन में पहुंचे थे, उन लोगों ने भी बड़ी मजबूती और आंकड़ों के साथ में अपना पक्ष रखा है।

सत्ता पक्ष के लोग कर रहे बड़े दावे

जूली ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग बड़े-बड़े दावे और वादों की बात करते हैं। इनके मंत्री जाति और धर्म की बात करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। वे इस तरह की राजनीति करने में लगे हुए हैं और वह सत्ता में हैं तो जो मर्जी बोलेंगे। लेकिन इनके मंत्री जवाब तक नहीं दे पा रहे हैं, सदन में उनके मंत्रियों ने कोई भी संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए।

धर्मांतरण कानून से कर रहे भ्रमित

इस पर उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा में हर सदस्य अपने क्षेत्र के कामों को विधानसभा में रखता है, जिससे उनके अटके काम पूरे हो जाएं। उनके मंत्रियों को तो पता ही नहीं है कि उनको बोलना क्या है। हर जवाब के लिए तो वह पर्ची का इंतजार करते हैं, इससे साफ हो जाता है कि यह सरकार भगवान भरोसे ही चल रही है। उनके द्वारा दिए निर्देश भी सब अटके पड़े हुए हैं। धर्मांतरण बिल पर जूली ने कहा कि, आज भी देश में और राज्य में धर्मांतरण को लेकर कानून लागू है। आज भी जबरदस्ती कोई भी किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कर सकता है, यह तो सिर्फ सुर्खियों में रहने और लोगों को भ्रमित करने के लिए इस बिल को अनावश्यक रूप से लाया गया है।