Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

स्वास्थ्य की बात कहकर Bhajanlal Sharma को फंसा गए किरोड़ी लाल मीणा ! उनकी इस तस्वीर पर हलचल तेज

राजस्थान बजट सत्र में किरोड़ी लाल मीणा का मुद्दा छाया हुआ है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार बीमार है, मीणा नहीं। बीजेपी और किरोड़ी लाल मीणा के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। क्या बीजेपी मीणा को मना पाएगी? जानिए पूरी खबर।

स्वास्थ्य की बात कहकर Bhajanlal Sharma को फंसा गए किरोड़ी लाल मीणा ! उनकी इस तस्वीर पर हलचल तेज

जयपुर। बजट सत्र में विपक्ष किरोड़ी लाल मीणा के मुद्दे पर भजनलाल सरकार पर हावी है। बाबा के सदन में मौजूद होने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा निशाना साध चुके हैं। बता दें, स्वास्थ्य कारणों के चलते बाबा ने सदन से दूरी बनाई है। हालांकि इसी बीच बाबा किरोड़ी आराम करने की बजाय कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंच गए। उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसके बाद विपक्ष सदन में कहता दिखा बीमारी किरोड़ी लाल मीणा नहीं बल्कि सरकार है।

'बाबा' ने कराई भजनलाल सरकार की फजीहत !

गौरतलब है, भले किरोड़ी लाल मीणा सदन में मौजूद न हो लेकिन उनकी चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है। बीते दिनों मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बयान दिया था, आज के समय में बस उसी की सुनी जाती है जो हां में हां मिलता है। मैं इससे बिल्कुल अलग हूं। ना कहने वालों को हमेशा बलिदान देना पड़ता है। इस बयान को सियासी जानकार भजनलाल शर्मा से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, सदन में शामिल न होकर बाबा किरोड़ी ने और भी ज्यादा मुश्किलें खड़ी कर दी है। विपक्ष सवाल पूछ रहा है लेकिन सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। 

किरोड़ी लाल मीणा से कैसे निपटेगी बीजेपी ?

बीजेपी और किरोड़ी लाल मीणा की कलह अब खुलकर सामने आ चुक है। जिस तरह वह मौजूदा सरकार पर बयानबाजी कर रहे हैं, इससे साफ है वह फ्रंट फुट की लड़ाई के लिए तैयार हैं हालांकि बीजेपी बाबा को कैसे मनाएगी। दअरसल, मीणा वोटों के लिए बाबा जरूरी हैं, ऐसे में उनका नाराज होना मीणा समुदाय को नाराज कर सकता है। राजनीतिक पंडित मानते हैं, संगठन चुनावों के बाद इस मसले पर भी केंद्रीय नेतृत्व जल्द फैसला ले सकता है।