Kirodi Lal Meena के मुद्दे पर Dotasara बीजेपी पर 'फायर', बोले- किरोड़ीलाल मीणा मेरे साढू हैं, उनका मामला..
राजस्थान विधानसभा सत्र में किरोड़ी लाल मीणा के मुद्दे पर गोविंद डोटासरा ने बीजेपी पर हमला बोला। जानिए क्या है पूरा मामला और कैसे कांग्रेस भुना रही है इस मुद्दे को।

जयपुर। इन दिनों राजस्थान में विधानसभा सत्र चल रहा है। पक्ष-विपक्ष में सियासी बयानबाजी का दौर भी जारी है। इसी बीच किरोड़लाल मीणा के मुद्दे पर गोविंद डोटासरा 'फायर' हो गए। उन्होंने बीजेपी को जमकर लताड़ लगाई। बता दें, कृषि मंत्री बाबा किरोड़ी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सदन में उपस्थित रहने पर असमर्थता जताई थी। जिसके बाद से कांग्रेस बाबा के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। ऐसे में डोटासरा ने क्या कहा उसके लिए ये वीडियो देखिए-
ये किरोडी जी का दर्द है.
— एक नजर (@1K_Nazar) February 4, 2025
मेरा साढू है #मैने_साढू_बनाया_है साहब और #आपको_उन्होने_दौसा_मे_भाई_बनाया_था लेकिन वो कह रहे है, मै नही कह रहा कि #मुख्यमंत्री_जी_ने_भाई_बनकर के मेरी #पीठ_मे_छुर्रा_घोप_दिया,
जब आपका #कैबिनेट_मंत्री ये कह रहा है कि #रोजाना_की_7_करोड की बीसलपुर मे… pic.twitter.com/O6x9F1bmxI
किरोड़ीलाल मीणा पर डोटासरा का बयान
गौरतलब है, जब से भजनलाल सरकार के खिलाफ बाबा किरोड़ी के बोल सख्त हुए हैं। उनके प्रति क्रांगेस का रूख नरम हो गया है। सदन से पहले भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कह चुके हैं, वह व्यक्तिगत तौर पर किरोड़ी लाल मीमा का सम्मान करते हैं लेकिन उनकी पार्टी ही अब उन्हें नजरअंदाज करती हैं। सदन में भी डोटासरा बाबा किरोड़ी के मसले पर भजनलाल सरकार की चुटकी लेते दिखाई दिये और कहे- किरोड़ी जी वाला तो सॉल्व करना पड़ेगा। मेरा साढू है। मैंने उन्हें साढू बनाया है लेकिन उन्होंने दौसा आपको भाई बनाया था। ये मैं नहीं वो कहे रहैं- मुख्यमंत्री जी ने भाई बनकरमेरी पीठ में छूरा घोंप दिया।
डोटासरा यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, आपके कैबिनेट का मंत्री कह रहा है, बीसलपुर में हर रोज सात करोड़ की बजरी चोरी हो रही है। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार ने मौन धारण किया हुआ है। यानी, आपकी पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। किरोड़ी जी कहकर गए हैं तो ये छोटी बात नहीं है। अगर एक मंत्री के कहने के बाद भी आप नहीं सुधरोगे तो भी फिर राम रखवाला है।
बाबा किरोड़ी के मुद्दे को भुना रही कांग्रेस
गौरतलब है, पिछली बार की तरह इस साल भी किरोड़ीलाल मीणा ने सदन से दूरी बनाई है। बीते साल वह इस्तीफा देने के नाम पर सदन से दूर रहे थे तो इस साल उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। बाबा मीणा के मुद्दे पर बीजेपी बैकफुट दिखाई दे रही है। क्योंकि जो मुद्दे बाबा ने उठाए थे, जब वही कांग्रेस उठा रही है। ऐसे में देखना होगा, भजनलाल सरकार इससे कैसे निपटती हैं।