Rajasthan: "मगरमच्छ' पकड़ने से किसने रोका" ? SI Paper Leak पर भड़के डोटासरा, भजनलाल सरकार को दिया चैलेंज
राजस्थान एसआई पेपर लीक मामले में गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला। पेपर लीक माफिया और एसआईटी जांच को लेकर सरकार को घेरा। जानिए क्या है पूरा मामला और क्यों छात्रों में है नाराजगी।

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों सियासी फिजा बदली-बदली है। विधानसभा सत्र में पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर हावी है। पहले किरोड़ी लाल मीणा तो अब एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर कांग्रेस नेताओं ने हल्लाबोल किया। एक के बाद एक कांग्रेस नेताओं ने सरकार से जवाब मांगा। इसी बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का वीडियो वायरल है। जहां उन्होंने एसआई पेपर लीक (SI Paper Leak) मामले में भजनलाल सरकार को जमकर लताड़ लगाई। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
माननीय मुख्यमंत्री जी आपने #SIT_गठित_की!#मगरमच्छो_को_पकड़ो मना किसने किया है आपको, कही ऐसा नही हो जाए साहब कि #हमारी_सरकार_4_साल_बाद_आए तो जेल के गेट चौड़े कराने पडे, खा-खा के इतने बडे मगरमच्छ हो जाए कि #गेटो_को_चौड़ा करवाने का पैसा हमको खर्च करना पडे.
— एक नजर (@1K_Nazar) February 4, 2025
जब आप #भर्ती_और_युवाओ को… pic.twitter.com/EnYErb4QqV
SI भर्ती परीक्षा पर बवाल !
दरअसल, सत्ता में आते ही बीजेपी ने युवाओं से वादा किया था, सरकार पेपर लीक माफियाओं पर कार्रवाई करेगी। जांच के लिए एसओजी का गठन भी किया गया। कई ट्रेनी एसआई भी पकड़े गए। कई आयागों ने पेपर लीक की सिफारिश भी की बावजूद इसके सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। जबकि कई बीजेपी नेताओं से जब इस बारे में सवाल किया जाता है तो वह जल्द मगरमच्छ पकड़ने की बात कहते। इसी बात पर गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार को घेरते हुए कहा, सीएम ने एसआईटी गठित की। आपको मगरमच्छ पकड़ने से किसने रोका है। जिस तरह से सरकार ये कार्रवाई कर रही है तो उससे तो लगता है, कही ऐसा भी हो सकता है, जब चार साल बाद हमारी सरकार आएगी तो जेल के गेट चौड़े कराने पड़े, खा-खा के मगरमच्छ इतने मोटे हो जाए कि चौड़ा करवाने के लिए पैसा हमको खर्च करना पड़े।
डोटासरा ने आगे कहा, ये सरकार हमेशा कहती है, हम युवाओं और पेपरलीक मामलों पर सख्त है, जो दोषी होगा तुरंत कार्रवाई करेगा लेकिन फिर अभी तक RPSC का चेयरमैन क्यों नहीं बनाया गया। आखिर क्यों RPSC में सैकड़ों पद खाली पड़े है। यही हाल माध्यम शिक्षा बोर्ड का भी है। यहां भी अध्यक्ष नियुक्ति में देरी क्यों हो रही है।
SI भर्ती परीक्षा पर सरकार का रूख
बता दें, एसआई भर्ती परीक्षा का मामला अभी हाईकोर्ट में है। जहां सरकार ने दाखिल जवाब में साफ किया है, वह ये परीक्षा रद्द नहीं करेगी। वहीं,पेपरलीक मामले में सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सवाल उठा चुके हैं। जबकि सरकार के इस रूख छात्रों में भी नाराजगी है। ऐसे में देखना होगा इस विषय पर आगे क्या-कुछ होता है।