Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan SI Paper Leak Case: संसद में उठी SI भर्ती रद्द करने की मांग, बेनीवाल ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

Rajasthan Paper Leak Case: एसआई भर्ती घोटाले को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, और अब यह देखना होगा कि इस मामले में क्या कदम उठाए जाते हैं.

Rajasthan SI Paper Leak Case: संसद में उठी SI भर्ती रद्द करने की मांग, बेनीवाल ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

Rajasthan SI recruitment cancellation: राजस्थान में लंबे समय से एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग उठ रही है. भजनलाल सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी इस मांग का समर्थन कर रहे हैं और लगातार इस विषय पर बयान दे रहे हैं. उन्होंने एसआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कई बार गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में भी अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है. अब यह मुद्दा संसद के बजट सत्र में भी उठाया गया है.

लोकसभा में उठा SI भर्ती का मुद्दा
मंगलवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बार-बार पेपर लीक के मामले सामने आते हैं. पिछली सरकार के समय और मौजूदा सरकार में भी ऐसी घटनाएँ हुई हैं. उन्होंने दावा किया कि एसआई भर्ती प्रक्रिया में आरपीएससी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया था और 50 ट्रेनी एसआई पकड़े गए थे, जिनमें से कुछ को जमानत भी मिल चुकी है.

बेनीवाल का आरोप- सरकार दोषियों को बचा रही है
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार पेपर लीक में शामिल बड़े अपराधियों को पकड़ने में असफल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को उपचुनाव में जमानत ज़ब्त होने की वजह से गिरफ्तारी से छूट मिली है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में पाँच जगहों पर कांग्रेस की जमानत ज़ब्त हुई, जिससे बचने के लिए उन्होंने कार्रवाई रोक दी. बेनीवाल ने सरकार से मांग की कि एसआई भर्ती को तुरंत रद्द किया जाए, ताकि राज्य और देश में एक सख्त संदेश जाए. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं और खुद मुख्यमंत्री ने सत्ता में आने से पहले एसआई भर्ती को रद्द करने का वादा किया था, जिसे अब पूरा किया जाना चाहिए.

बेनीवाल ने पहले भी लगाए थे गंभीर आरोप
यह पहली बार नहीं है जब हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले भी उन्होंने दावा किया था कि राजस्थान सरकार के दो मंत्री और उनकी करीबी महिलाएँ इस घोटाले में संलिप्त हैं, जिसके कारण भर्ती को रद्द नहीं किया जा रहा है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उन लोगों के इशारे पर काम कर रहे हैं जो इस मामले में फंस सकते हैं और इसलिए भर्ती को रद्द करने से बच रहे हैं.