Rajasthan: RSS को टीकाराम जूली का खुला चैलेंज, बोले- अगर हिम्मत है तो..
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरएसएस को छुआछूत खत्म करने की चुनौती दी। उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी तीखा हमला बोला, जिससे सदन में हंगामा हुआ। जूली ने आईफा अवार्ड्स पर भी सवाल उठाए।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में इन दिनों कोई न कोई हंगामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष भजनलाल सरकार को घेर रही है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष ने एक ऐसा बयान दिया जो अब चर्चा में आ चुका है। दरअसल, उन्होंने सदन के अंदर आरएसएस को खुला चैलेंज दे डाला। जिस पर बीजेपी नेता भड़क उठे। वहीं, जूली का संघ पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जूली का RSS को खुला चैलेंज – अगर दम है तो राजस्थान में अभियान चलाकर छुआछूत खत्म करें। pic.twitter.com/fMHFBIHTe4
— Dinesh Bohra (@dineshbohrabmr) March 12, 2025
RSS को टीकाराम जूली का चैलेंज
सदन में बोलते हुए टीकाराम जूली ने कहा, ये बीजेपी वाले कहते हैं मैंने ये क्या वो किया लेकिन सच्चाई ये आज भी प्रदेश में दलितों को उनका अधिकार नहीं मिला है। मैं विधानसभा में खड़े होकर आरएसस को खुला चैलेंज देता हूं, अगर आरएसस के अंदर हिम्मत हैं तो राजस्थान के अंदर अभियान चलाए की वह छुआछूत को खत्म करेंगे और दलितों को आगे लाने का काम करेंगे। मैं तो शुक्रगुजार होंगा अगर बीजेपी और आरएसएस ऐसा करते हैं। वहीं, बीजेपी विधायकों के विरोध करने पर जूली ने पूछा, आपका व्यहवार दर्शाता है आप दलितों के पक्ष में नहीं हो। मुझे खुशी होती अगर इस मसले पर आपका समर्थन मुझे मिलता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सदन में हमलावर टीकाराम जूली
विधानसभ सत्र में टीकाराम जूली फुल मूड में नजर आ रहे हैं। वह हर मुद्दे पर सरकार को घेर हैं। आरएसएस से पहले उन्होंने आइफा अवॉर्ड पर चर्चा करते हुए माधुरी दीक्षित पर विवादित बयान दिया। जूली ने कहा, हाल में ही प्रदेश में अवॉर्ड फंक्शन हुआ। जहां केवल शाहरूख खान ही ए ग्रेड के सितारे थे। जब किसी ने माधुरी का नाम लिया तो उन्होंने कहा वह सेकेंड ग्रेड की एक्ट्रेस हैं। उनका समय अब खत्म है। जिस पर पारा हाई हो गया।