'अकबर-औरंगजेब को पढ़ते हैं लेकिन हमारे अपने हीरोज को नहीं', Akshay Kumar ने इतिहास ठीक करने को, बताया जरुरत!
Date: Jan 24, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
‘बॉलीवुड के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है।
बीते काफी समय से अक्षय कुमार ने हमें एक से बढ़कर एक देशभक्ति भरी फिल्में दी हैं। इसमें 'पैड मैन', 'गोल्ड', 'केसरी', 'सरफिरा' और 'मिशन रानीगंज' समेत कई फिल्में शामिल हैं।
अब अक्षय की फिल्म 'स्काई फोर्स' जोकि रियल लाइफ स्क्वाड्रन लीडर Ajjamada Boppayya Devayya और ओ पी तनेजा की कहानी पर बनी है, धूम मचाने के लिए तैयार है।
फिल्म प्रमोशन के दौरान अक्षय ने बता दिया कि वो अब ज्यातादर देशभक्ति वाली फिल्में क्यों करते हैं।
अक्षय ने कहा ऐसी बहुत-सी चीजें हैं जो हमारी किताबों में नहीं हैं। मैं जानबूझकर वो रोल्स करता हूं, जो किताबों में नहीं हैं। वो सभी अनजाने हीरोज हैं, लोग उनके बारे में नहीं जानते क्योंकि कोई डीप नहीं जाता। मैं ऐसे रोल्स के लिए जाता हूं।
अक्षय ने बच्चों की इतिहास की किताबों की शिकायत करते हुए कहा कि बहुत-सी चीजें ठीक करने की जरूरत है। हम अकबर और औरंगजेब के बारे में पढ़ते हैं लेकिन हमारे अपने हीरोज के बारे में नहीं पड़ते हैं। उनका जिक्र होना जरूरी है।
अक्षय ने आगे कहा कि आर्मी की कितनी सारी कहानियां हैं। कितने सारे लोगों को परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। मुझे लगता है कि इतिहास को ठीक करने की जरूरत है और ऐसे लीडर्स को किताबों में लाना चाहिए और उनके बारे में बात की जानी चाहिए।
Next: हरे, नीले, भूरे या काले? जानिए आपकी आंखों का रंग क्या राज छुपाए है