साउथ सिनेमा की 'बादशाहत' खत्म कर फिर से बॉलीवुड का डंका बजवा देंगी, साल 2025 की ये बड़ी फिल्में!

साउथ सिनेमा की 'बादशाहत' खत्म कर फिर से बॉलीवुड का डंका बजवा देंगी, साल 2025 की ये बड़ी फिल्में!

Date: Jan 12, 2025

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

एक समय में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का पूरे देश में बोलबाला था। लेकिन अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से बॉलीवुड को टक्कर देती है।

बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में दिखाई दे रहे हैं, इसमें सैफ अली खान से लेकर संजय दत्त का नाम भी शामिल है।

लेकिन साल 2025 में बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिससे दावा किया जा रहा है कि एक बार फिर से हिंदी सिनेमा धाक जमाने के लिए तैयार है।

इस लिस्ट में पहला नाम टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' है। फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू नजर आएंगी।

सनी देओल स्टारर 'लाहौर 1947' इसी साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा भी नजर आएंगी।

अप्रैल में सनी देओल की 'जाट' रिलीज होगी, जिसका काफी बज बना हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी हैं। फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा।

फिर सलमान खान की सिकंदर ईद 2025 में रिलीज होगी। कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर सामने आया था जिसमें सलमान खान का फर्स्ट लुक लोगों को खूब पसंद आया।

शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान की फिल्म 'किंग' भी रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि सभी फिल्मों को मिलने वाला रिस्पॉस बताएगा कि किस फिल्म ने जनता का दिल जीता है।

Next: रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं इस मूलांक के लोग, करते हैं गहरी बातें, जानें इनके अनकहे राज

Find out More..