ठंड में चेहरा हो जाता है रुखा, नहाने के बाद जरूर लगाएं ये सस्ती सी जादुई चीज
Date: Dec 30, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
ठंड में स्किन केयर
सर्दियों के मौसम में स्किन की केयर थोड़ी एक्स्ट्रा करनी जरूरी है. ताकि स्किन में ज्यादा रूखापन महसूस ना हो सके.
बेजान स्किन
सर्दियों में नहाने के बाद चेहरा फटा, रुखा और बेजान महसूस होता है. ये समस्या ज्यादातर लोगों को होती है, जो आम बात है.
काम ही ये जादुई चीज
अगर आप भी यही सोच रही हैं, कि नहाने के बाद चेहरे पर ऐसी कौन सी चीज लगाएं, जिससे चेहरा हाइड्रेट रहे, तो इस बारे में आपको जान लेना चाहिए.
नींबू और मलाई
स्किन के लिए घरेलू चीजों से बेहतर कुछ और अच्छा हो हो नहीं सकता. नेचुरल चीजों से स्किन प्रॉब्लम भी नहीं होगी. जिसमें से एक है नींबू और मलाई. जिसे मिक्स करके आपको अच्छे से चेहरे की मसाज करनी है.
गुलाब जल और नारियल तेल
गुलाब जल में थोड़ा सा नारियल का तेल मिक्स करके रख ले. नहाने के बाद इसे अपने फेस पर स्प्रे कर लें. स्किन हाइड्रेट रहेगी.
घर का घी
आप नहाने के बाद अपने चेहरे पर घी लगा सकती हैं. घी से स्किन फटेगी नहीं और ग्लोइंग लगेगी.
ग्लिसरीन और शहद
ग्लिसरीन को शहद में अच्छे से मिक्स कर लें. इससे स्किन रूखी नहीं होगी और ना ही फटेगी.
सरसों का तेल
सर्दियों में स्किन के लिए सरसों का तेल काफी अच्छा रहता है. आप जब भी नहाएं तो, सरसों के तेल से शरीर और चेहरे की अच्छे से मसाज करें.
जैतून का तेल
नहाने के बाद चेहरे जैतून का तेल भी लगाया जा सकता है. इससे ना सिर्फ चेहरे पर ग्लो बढ़ेगा, बल्कि फटा हुआ महसूस नहीं होगा.
Next: Met Gala में क्यों नहीं ले जा सकते फोन? जानिए इवेंट के अजीबो-गरीब नियम