वित्त मंत्री के दामाद पीएम मोदी के ऑफिस में करते हैं नौकरी, क्या जानते हैं आप?

वित्त मंत्री के दामाद पीएम मोदी के ऑफिस में करते हैं नौकरी, क्या जानते हैं आप?

Date: Feb 04, 2025

By: Adya Mishra, Bharatraftar

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी के शुरूआत में ही अपना 8वां बजट पेश किया था, जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी। वैसे तो निर्मला सीतारमण अपनी पर्सनल लाइफ को कभी भी सामने नहीं लाती है, ना ही उनके परिवार के मेंबर की चर्चा होती है।

वांगमयी भी हैं काफी सिंपल

उनकी बेटी वांगमयी परकला भी हमेशा सुर्खियों से दूर रहती हैं, उनकी शादी साल 2023 में हुई थी। उनके दामाद प्रतीक दोशी पीएम मोदी के बहुत करीबी हैं। वांगमयी और प्रतीक दोषी की शादी बेंगलुरु में एक निजी समारोह में जून 2023 में हुई थी। 

पीएम मोदी के बेहद करीब हैं प्रतीक दोशी

प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी सहयोगी हैं और बीजेपी के सत्ता में आने के बाद साल 2014 से ही उनके साथ काम करते आ रहे हैं। इनकी शादी बहुत ही सिंपल तरीके से और ब्राह्मण रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी।

शोध सहायक के पद पर कर चुके हैं काम

उनकी शादी में ना ही किसी वीआईपी को बुलाया गया था, और ना ही बड़ी धूमधाम तरीके से हुई थी। दोशी ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से स्नातक किया है, और पीएमओ ऑफिर में शोध सहायक के पद पर काम कर चुके हैं और फिलहाल अनुसंधान और रणनीति विंग को देखते हैं।

Next: गले में तुलसी की माला.. संगम में लगाई आस्था की डुबकी, 200 से अधिक विदेशी श्रद्धालु बने सनातन, साईं मां से ली दीक्षा!

Find out More..