शोध सहायक के पद पर कर चुके हैं काम
उनकी शादी में ना ही किसी वीआईपी को बुलाया गया था, और ना ही बड़ी धूमधाम तरीके से हुई थी। दोशी ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से स्नातक किया है, और पीएमओ ऑफिर में शोध सहायक के पद पर काम कर चुके हैं और फिलहाल अनुसंधान और रणनीति विंग को देखते हैं।