Mulank for Marriage: तहस-नहस हो जाएगी जिंदगी अगर इन तारीखों पर जन्मे लोगों से कर ली शादी!

Mulank for Marriage: तहस-नहस हो जाएगी जिंदगी अगर इन तारीखों पर जन्मे लोगों से कर ली शादी!

Date: Feb 05, 2025

By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar

वैवाहिक जीवन

शादी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण फैसला होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जन्म तारीख का असर वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है? कुछ खास तारीखों पर जन्मे लोगों से शादी करने पर जीवन में कठिनाइयाँ आ सकती हैं.

8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग

अंकशास्त्र के अनुसार, इन तारीखों पर जन्मे लोगों का स्वामी शनि ग्रह होता है. ऐसे लोग स्वभाव से कठोर, जिद्दी और अधिक गंभीर होते हैं. इनके साथ शादी करने पर रिश्ते में ठंडापन और संघर्ष बढ़ सकता है.

4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोग

राहु से प्रभावित ये लोग अचानक बदलाव, अनिश्चितता और विद्रोही स्वभाव के कारण जाने जाते हैं. इनसे शादी करने वाले पार्टनर को अक्सर अस्थिरता और तनाव का सामना करना पड़ता है.

7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोग

केतु ग्रह के प्रभाव से ये लोग रहस्यमयी और अंतर्मुखी होते हैं. इनका मन स्थिर नहीं रहता और ये अपने साथी को पूरी तरह समझ नहीं पाते, जिससे वैवाहिक जीवन में समस्याएँ आ सकती हैं.

9, 18 और 27 तारीख

मंगल ग्रह से प्रभावित ये लोग गुस्सैल और अधीर हो सकते हैं. इनसे शादी करने पर रिश्ते में झगड़े और असहमति बनी रह सकती है, जिससे वैवाहिक जीवन अस्थिर हो सकता है.

बचाव के उपाय

अगर आपका पार्टनर इन तारीखों पर जन्मा है, तो घबराएँ नहीं. ज्योतिषीय उपाय, मंत्र जाप और सही ग्रह शांति से विवाह में आने वाली परेशानियों को कम किया जा सकता है.

शादी का फैसला

जन्म तारीख के प्रभाव को समझकर शादी का फैसला लेना बेहतर होता है. हालाँकि, सच्चे प्यार, आपसी समझ और प्रयास से किसी भी रिश्ते को सफल बनाया जा सकता है.

Next: क्यों कहलाता है राजस्थान सबसे रंगीन प्रदेश? जानिए ये खास बातें

Find out More..