7 मई को भारत में वॉर मॉक ड्रिल
पाकिस्तान से टेंशन के बीच भारत में युद्ध मॉक ड्रिल का आदेश दिया गया है। जहां, स्थानीय लोगों को किसी भी तरह के हवाई हमले से बचने और आपातकालीन स्थित से बचने के टिप्स दिये जाएंगे। भारत में भारत में ये अभ्यासन 53 साल बाद हो रहा है। 1971 में पाकिस्तान-भारत युद्ध के दौरान इसे किया गया था।