जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने दिग्गजों को पछाड़ा, दो फॉर्मेंट में बेस्ट का खिताब भारत को जिताया!
Date: Jan 27, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
आईसीसी ने सोमवार को 2024 के अवॉर्ड्स की नई लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में भारत के दो स्टार शामिल हैं।
जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है। बुमराह 2018 के बाद ये अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। साल 2018 में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे।
जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट झटके हैं।
आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 बनने की रेस में जसप्रीत बुमराह ने जो रूट, हैरी ब्रूक, कामिंडु मेंडिस को पीछे छोड़ा हैं।
वहीं, स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड अपने नाम किया।
स्मृति मंधाना ने लौरा वोल्वार्ड्ट, चमारी अटापट्टू और एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब जीता है।
स्मृति मंधाना ने साल 2024 में 13 वनडे मैच में 4 शतकों की मदद से 747 रन बनाए।
Next: किस्मत से धनी लेकिन मन से बेचैन होते हैं इस मूलांक के लोग, जानिए क्या कहता है आपका अंक