कंगना ने उठाए ग्लैमर इंडस्ट्री पर सवाल, महाकुंभ गर्ल मोनालिसा की सांवली सूरत पर अटकी कंगना

कंगना ने उठाए ग्लैमर इंडस्ट्री पर सवाल, महाकुंभ गर्ल मोनालिसा की सांवली सूरत पर अटकी कंगना

Date: Jan 30, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

महाकुंभ गर्ल मोनालिसा बनीं इंटरनेट सेंसेशन

कंगना ने मोनालिसा की तस्वीरें शेयर कर उनकी प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ की और कहा कि लोग उनके लुक्स और इंटरव्यूज को लेकर ज्यादा उत्सुक हैं।

'अब इंडस्ट्री में सांवली अभिनेत्रियों का प्रतिनिधित्व कहां?'

कंगना ने सवाल उठाया कि पहले अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता था, लेकिन अब इंडस्ट्री में सांवली अभिनेत्रियों की पहचान खत्म होती जा रही है।

‘सभी एक्ट्रेसेस एक जैसी क्यों दिखती हैं?’

कंगना ने कहा, "अब सभी यंग एक्ट्रेसेस गोरी क्यों दिखती हैं, यहां तक कि वे भी, जो अपने शुरुआती दिनों में सांवली थीं?"

क्या लेजर और इंजेक्शन के कारण हो रहा बदलाव?

उन्होंने कहा कि शायद "बहुत ज्यादा लेजर और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन" के कारण एक्ट्रेसेस की स्किन टोन बदल रही है, जिससे दर्शकों का उनसे कनेक्शन कम हो रहा है।

कंगना ने मोनालिसा को लेकर जताई चिंता

कंगना ने मोनालिसा की तारीफ करने के साथ ही उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील भी की, क्योंकि लोग उनकी तस्वीरें और इंटरव्यू को लेकर ज्यादा जिज्ञासु हो रहे हैं।

फिल्मों में कंगना की अगली पारी

कंगना को पिछली बार ‘इमरजेंसी’ फिल्म में देखा गया था, जिसका निर्देशन भी उन्होंने किया था। अब वह आर माधवन के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आएंगी।

क्या बदलेगा इंडस्ट्री का नजरिया?

कंगना के इस बयान के बाद बॉलीवुड में गोरी त्वचा के प्रति जुनून और सांवली अभिनेत्रियों के कम प्रतिनिधित्व पर बहस छिड़ सकती है। क्या यह सोच बदलने का वक्त आ गया है?

Next: मूलांक से जानिए किन लोगों से बनती नहीं तालमेल, कौन कर सकता है नुकसान

Find out More..