Kitchen Vastu Tips: आपकी भी रसोई में है ये चीजें? हो जाएं सावधान! जल्द हो सकते हैं कंगाल
Date: Feb 05, 2025
By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar
किचन वास्तु टिप्स
क्या आपकी रसोई में कुछ ऐसी चीजें हैं जो वास्तु दोष पैदा कर सकती हैं? अगर हां, तो यह आपके घर में धन हानि और नकारात्मक ऊर्जा ला सकती हैं. जानिए किन चीजों से बचना चाहिए.
गैस चूल्हे का गलत स्थान
गैस चूल्हे को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा (अग्नि कोण) में ही रखना चाहिए. गलत दिशा में रखा चूल्हा आर्थिक समस्याएं और घर में कलह बढ़ा सकता है.
टूटे-फूटे बर्तन
अगर आपकी रसोई में टूटे हुए बर्तन पड़े हैं, तो इन्हें तुरंत हटा दें. यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और धन हानि का कारण बन सकता है.
पानी और आग
अगर गैस चूल्हा और सिंक (या पानी की टंकी) पास-पास हैं, तो यह वास्तु दोष माना जाता है. इससे घर में आर्थिक समस्याएं और रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है.
जूठे बर्तन
रातभर जूठे बर्तन रसोई में रखने से घर में गरीबी और अशुभ ऊर्जा का वास होता है. कोशिश करें कि रात में सोने से पहले रसोई साफ हो.
सही रंगों का इस्तेमाल
रसोई में लाल, नारंगी और हल्के पीले रंग शुभ माने जाते हैं. काले और गहरे भूरे रंगों का उपयोग करने से नकारात्मकता बढ़ सकती है और धन हानि हो सकती है.
सुख-समृद्धि
रसोई सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं, बल्कि घर की ऊर्जा का केंद्र भी होती है. सही वास्तु उपाय अपनाकर आप अपने घर में सुख-समृद्धि और धन की बरकत ला सकते हैं.
Next: क्यों कहलाता है राजस्थान सबसे रंगीन प्रदेश? जानिए ये खास बातें