जानिए प्लेन की वो सबसे सुरक्षित सीट, जो प्लेन क्रैश होने के बाद भी बचाएगी जान

जानिए प्लेन की वो सबसे सुरक्षित सीट, जो प्लेन क्रैश होने के बाद भी बचाएगी जान

Date: Jan 05, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

प्लेन और सेफ्टी सीट

प्लेन में सफर करने से पहले आप हमेशा ऐसी सीट बुक करते होंगे, जो आपकी सहूलियत के मुताबिक हो. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि प्लेन में सेफ्टी सीट भी होती है, जो आपकी जान बचा सकती है.

सबसे सेफ सीट

प्लेन से जुड़े हादसे कब और कैस हो जाएं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन आज हम आपको प्लेन की वो सबसे सुरक्षित सीट के बारे में बताएंगे, जिसपर बैठकर आप हादसे से खुद को बचा पाएंगे.

फोर्ब्स के मुताबिक

फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो प्लेन में कुछ सीटें दूसरी सीटों से ज्यादा सुरक्षित होती हैं. उन सीटों पर बैठकर हादसे के दौरान जान तक बचाई जा सकती है.

हादसों पर हुई रिसर्च

साल 1985 से लेकर साल 2000 तक हुए प्लेन हादसों पर बचने और मारे जाने वालों पर रिसर्च की गई. जिसमें प्लेन का पिछला हिस्सा सबसे ज्यादा सुरक्षित माना गया.

कौन सी सीट सबसे सुरक्षित

शोध के मुताबिक प्लेन का पिछला हिस्सा सबसे ज्यादा सुरक्षित होता है.  वहां पर बैठने से बचने के चांसेज सबसे ज्यादा होते हैं.

चुनें मिडिल सीट

प्लेन के पिछले हिस्से की मिडिल सीट पर बैठना सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. अगर प्लेन में कोई हादसा हो भी जाता है, तो यहां पर आप सुरक्षित रह सकते हैं.

Next: किस्मत से धनी लेकिन मन से बेचैन होते हैं इस मूलांक के लोग, जानिए क्या कहता है आपका अंक

Find out More..