महाकुंभ 2025: किन्नर अखाड़े का पहला महाकुंभ, संघर्ष से स्वीकृति तक की ऐतिहासिक यात्रा

महाकुंभ 2025: किन्नर अखाड़े का पहला महाकुंभ, संघर्ष से स्वीकृति तक की ऐतिहासिक यात्रा

Date: Jan 22, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

संघर्ष की कहानी: 10 साल पहले की चुनौती

किन्नर अखाड़े का पंजीकरण 10 साल पहले हुआ था, लेकिन इस यात्रा में किन्नर समुदाय को कई विरोधों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा. समाज ने इस पहल को अपनाने में समय लिया, लेकिन किन्नर समुदाय ने अपने दृढ़ संकल्प और आत्मसम्मान के बल पर यह लड़ाई जीती.

महामंडलेश्वर पवित्रा नंदन गिरी का बयान

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पवित्रा नंदन गिरी ने महाकुंभ के दौरान अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "हमें हीन भावना से देखा जाता था. समाज ने हमेशा किन्नरों का तिरस्कार किया, लेकिन अब समय बदल रहा है. महाकुंभ में हमारा अखाड़ा शामिल होना इस बात का प्रतीक है कि किन्नर समाज को भी धर्म और संस्कृति में सम्मान मिल रहा है."

किन्नरों का आशीर्वाद: शुभता का प्रतीक

भारतीय परंपरा में मान्यता है कि किन्नरों का आशीर्वाद जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाता है. शादी, बच्चे के जन्म और अन्य शुभ अवसरों पर किन्नरों का आशीर्वाद लेना शुभ माना जाता है. यह विश्वास अब महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों में भी देखने को मिल रहा है, जहां किन्नर अखाड़े के संतों से आशीर्वाद लेने श्रद्धालु उमड़ रहे हैं.

श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था

महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़े की उपस्थिति श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. तमाम श्रद्धालु पवित्रा नंदन गिरी और अन्य किन्नर संतों से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. यह समाज में किन्नर समुदाय के प्रति बदलते नजरिए का संकेत है.

धार्मिक और सामाजिक स्वीकृति का प्रतीक

किन्नर अखाड़े का महाकुंभ में शामिल होना केवल धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनना नहीं है, बल्कि यह किन्नर समुदाय की सामाजिक स्वीकृति का भी प्रतीक है. यह दिखाता है कि धर्म और संस्कृति में अब हाशिए पर रखे गए समुदायों को भी स्थान मिल रहा है.

किन्नर अखाड़े की भूमिका

किन्नर अखाड़ा धर्म और आध्यात्मिकता के माध्यम से समाज को समावेशिता का संदेश दे रहा है. यह अखाड़ा किन्नर समुदाय के अधिकारों और उनके सामाजिक उत्थान के लिए भी प्रयासरत है. किन्नर अखाड़ा भारतीय धार्मिक परंपरा का हिस्सा बनकर समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.

Next: रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं इस मूलांक के लोग, करते हैं गहरी बातें, जानें इनके अनकहे राज

Find out More..