धार्मिक प्रतीकों के अपमान पर आपत्ति
बवंडर बाबा ने माचिस, किताबों और अगरबत्ती जैसे उत्पादों पर देवी-देवताओं के चित्र लगाने को सनातन धर्म का अपमान बताया है. उनका कहना है, "हमारे देवी-देवताओं के चित्र पवित्र हैं और इन्हें ऐसे उत्पादों पर लगाना अनुचित है, जिन्हें बाद में कचरे में फेंक दिया जाता है. यह हमारी आस्था और धर्म के प्रति अनादर का प्रतीक है." उन्होंने इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए अपनी यात्रा को एक अभियान का रूप दिया है.