चाय: साधना का माध्यम
बाबा जोगी दास का मानना है कि चाय केवल एक पेय नहीं है, बल्कि उनके लिए यह ध्यान और साधना का माध्यम है. उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं से बातचीत के दौरान कहा, "चाय मुझे ऊर्जा और मानसिक शांति देती है. यह मेरे ध्यान और साधना को गहराई प्रदान करती है. यह केवल चाय नहीं, बल्कि मेरे जीवन का तप है."