कांटे वाले बाबा: महाकुंभ का अनोखा आकर्षण
कांटे वाले बाबा, अपनी कठोर तपस्या और अनोखी साधना के लिए महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए थे. उनका एक वीडियो, जिसमें वे कांटों पर लेटकर डमरू बजा रहे थे, पहले ही वायरल हो चुका है. उनकी इस साधना को श्रद्धालुओं ने काफी सराहा था.