धर्म, भक्ति और सेवा का संगम महाकुंभ, संतों की नगरी में देश भर के प्रमुख मंदिरों का मिलेगा एक ही जगह पर दर्शन
Date: Jan 23, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
देशभर के प्रमुख मंदिर एक जगह
महाकुंभ नगर में तिरुपति बालाजी, राम मंदिर, मेहंदीपुर बालाजी, अक्षरधाम, चार धाम, खाटू श्याम, मां कामाख्या देवी और इस्कॉन मंदिर की प्रतिकृतियां श्रद्धालुओं को एक साथ दर्शन का अद्भुत अनुभव दे रही हैं।
मां कामाख्या का चरणामृत पहली बार
श्रद्धालु यहां मां कामाख्या का चरणामृत पहली बार पान कर सकेंगे। साथ ही थ्रीडी प्रतिरूप में माता के दर्शन भी उपलब्ध हैं।
स्वादिष्ट प्रसाद और व्यंजन
श्रद्धालुओं के लिए हलवा, पूड़ी-सब्जी, चाय और रबड़ी जैसे व्यंजनों के अन्न भंडार खोले गए हैं।
धर्म, भक्ति और सेवा का संगम
महाकुंभ नगर धर्म और भक्ति का केंद्र बनकर देवलोक का अनुभव करा रहा है।
भजन संध्या का आयोजन
सेक्टर 7 में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में हर सुबह और शाम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
चारधाम दर्शन का अवसर
उत्तराखंड राज्य के पवेलियन में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की प्रतिकृतियां स्थापित हैं।
अक्षरधाम और अन्य आकर्षण
अक्षरधाम मंदिर की प्रतिकृति और अन्य मंदिर श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं।
Next: आसान नहीं होती इस मूलांक की Lovelife, अक्सर ब्रेकअप से रहते हैं परेशान, जानें कैसे करें सही पहचान !