सादगी सूरत पर रील पड़ी भारी ! वायरल मोनालिसा ने बीच में छोड़ा महाकुभ, बोलीं- लोगों में मुझे...

सादगी सूरत पर रील पड़ी भारी ! वायरल मोनालिसा ने बीच में छोड़ा महाकुभ, बोलीं- लोगों में मुझे...

Date: Jan 19, 2025

By: Anshik Tiwari, Bharatraftar

महाकुंभ  छोड़ वापस गई मोनालिसा

महाकुंभ में वायरल साध्वी, IIT वाले बाबा के बाद अपनी सादगी से सभी का ध्यान खींचने वाली मोनालिसा वापस इंदौर चली गई है। मोनालिसा को इतना ज्यादा वायरल कर दिया गया, सुरक्षा के कारण मां-बाप को ये फैसला लेना पड़ा।

लोगों की भीड़ से परेशान हुई मोनालिसा

बताया जा रहा है, मोनालिसा परिवार के साथ महाकुंभ में रोजगार की तलाश में आईं थीं। जहां उनकी खूबसूरती के लोग कायल हो गए लेकिन अब उनके लिए मुसीबत बन गया और उन्हें कुंभ मेला छोड़कर जाना पड़ा। 

लोगों की भीड़ से हुई परेशान

मोनालिसा के परिवार का कहना है, यहां पर हम पैसे कमाने आए थे लेकिन सोशल मीडिया के चक्कर में मोनालिसा के पीछे भीड़ दौड़ रही थी। वो जहां भी जाती लोग उसे घेर लेते। जिस कारण काम और जिंदगी दोनों प्रभावित हो रही थी। 

भीड़ के कारण नहीं काम कर पाई मोनालिसा

मोनालिसा के बहन विद्या ने बताया कि, भीड़ और फोटो खींचने के कारण मोनालिसा कोई भी काम नहीं कर पा रही थी। यहां तक वह बाहर निकलने भी डर रही थी। सेफ्टी को देखते हुए मां-बाप ने उसे वापस इंदौर भेजने का फैसला किया। 

वायरल होना पड़ा मोनालिसा को भारी

अपनी सादगी और खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींचने वाली मोनालिसा को नहीं पता था, ये फेम उनके लिए जी का जंजाल बन जाएगा और जो काम वह करने आई उसे बीच में छोड़कर जाना पड़ेगा। 

सोशल मीडिया पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

वहीं, जैसे ही मोनालिसा के महाकुंभ छोड़ने की बात सोशल मीडिया पर सामने आई कुछ यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इसके लिए मीडिया और कंटेंट क्रिएटर्स को जिम्मेदार ठहराया। कहा, इस तरह इंटरव्यू के लिए किसी को परेशान गलत है आखिर में उसे मेला छोड़कर जाना ही पड़ा। 

इंदौर की रहने वाली है मोनालिसा

मोनालिसा ने अपनी सादगी से भले लोगों का ध्यान खींचा हो लेकिन वह गरीब परिवार से आती हैं। जो कंठी-माला बेचकर गुजर बसर करता है। मोनालिसा कभी स्कूल नहीं गईं। एक इंटरव्यू में बताया, भाई को पढ़ाने के लिए उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था। 

Next: रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं इस मूलांक के लोग, करते हैं गहरी बातें, जानें इनके अनकहे राज

Find out More..