राजस्थान की महारानियां जो साड़ी करती थीं पसंद, जान लीजिए उसकी खूबियां

राजस्थान की महारानियां जो साड़ी करती थीं पसंद, जान लीजिए उसकी खूबियां

Date: Jan 06, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

राजस्थान की पोशाक

राजस्थान की पोशाक की बात करें तो, ये पूरी दुनियाभर में आज भी मशहूर है. लेकिन भारतीय संस्कृति से जुड़ी साड़ी की अपनी अलग ही जगह है. जिसे महारानियां खूब पहनना पसंद करती थीं.

भारतीय संस्कृति का हिस्सा

साड़ी हमेशा से ही भारतीय संस्कृति का एक ऐसा अहम हिस्सा रही हैं, जिनको पहनना हर राजस्थानी महारानी ही नहीं बल्कि आम महिला भी पसंद करती है.

अनगिनत वैरायटी

देखा जाए तो भारत में साड़ियों की इतनी ज्यादा वैरायटी है, जिनको गिन पाना मुश्किल होगा. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बनारसी, पटोला, कांजीवरम और सिल्क है.

महारानियों की पहली पसंद

बात राजस्थान की महारानियों की करें तो, उन्हें सबसे ज्यादा बनारसी और कांजीवरम साड़ियां पहनना पसंद था.

कांजीवरम साड़ी

वैसे तो कांजीवरम साड़ी दक्षिण भारत की पहचान है. जहां से स्पेशली राजस्थान की महारानियों के लिए हाथ से प्योर रेशम के धागे से बनाकर भेजी जाती थी.

कांजीवरम खास डिजाइन

कांजीवरम साड़ी के पारंपरिक दक्षिणी कारीगरी के साथ मंदिर, मोर और पत्ते की आकृति बनाई जाती थी.

बनारसी साड़ी

यूपी के बनारसी शहर की पहचान बनारसी साड़ी भी राजस्थान की महारानियों की पहली पसंद थी. जिसे रेशम से तैयार किया जाता था.

बनारसी साड़ी की खासियत

इस साड़ी की डिजाइन की खासियत मुगल प्रेरित होती थी. जिसमें हिंदू और मुस्लिम संस्कृति का मिला जुला रूप देखने को मिलता था.

ये खास फर्क

कांजीवरम साड़ी भारी होती है और इसकी बनावट मजबूत होती है. लेकिन बनारसी साड़ी हल्की होती है. ये दोनों साड़ियां एक दूसरे से इतनी अलग हैं, जिस वजह से राजस्थान की महारानियां भी इसे पहनना पसंद करती थीं.

Next: किस्मत से धनी लेकिन मन से बेचैन होते हैं इस मूलांक के लोग, जानिए क्या कहता है आपका अंक

Find out More..