मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर रेलवे की बड़ी तैयारी, हर 4 मिनट पर दौड़ेंगी ट्रेन

मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर रेलवे की बड़ी तैयारी, हर 4 मिनट पर दौड़ेंगी ट्रेन

Date: Jan 24, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान

रेलवे ने न केवल विशेष ट्रेनों का शेड्यूल तैयार किया है, बल्कि अतिरिक्त विश्राम स्थल, बेहतर स्वच्छता और अन्य यात्री सुविधाओं का भी ध्यान रखा है। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन ने हर संभव कदम उठाए हैं। जानिए पूरी सुविधा के बारे में।

150 से अधिक विशेष ट्रेनें होंगी संचालित

रेलवे ने 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए 150 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

हर 4 मिनट पर मिलेगी ट्रेन

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे हर चार मिनट में एक विशेष ट्रेन उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है।

9 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

मौनी अमावस्या पर 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुंभ पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। अब तक 10 करोड़ से अधिक लोग कुंभ स्नान कर चुके हैं।

प्रयागराज मंडल से चलेगी सबसे ज्यादा ट्रेनें

प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, और नैनी रेलवे स्टेशन से सबसे अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

29 नियमित ट्रेनों को किया गया रद्द

भीड़ प्रबंधन और सुविधाओं में सुधार के लिए रेलवे ने 29 नियमित ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया है।

विश्राम स्थलों और स्वच्छता का खास इंतजाम

रेलवे ने यात्रियों के आराम के लिए अतिरिक्त विश्राम स्थल तैयार किए हैं। स्वच्छता और अन्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

मकर संक्रांति पर चल चुकी हैं 101 ट्रेनें

मकर संक्रांति पर 101 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं। मौनी अमावस्या के लिए इससे भी बड़ी योजना बनाई गई है।

Next: 'महारानी' को पसंद खास किस्म की साड़ी, यहां देखें वसुंधरा राजे का रॉयल कलेक्शन

Find out More..