राजस्थान के सबसे बेस्ट टूरिज्म स्पॉट, पैसे हो जाएंगे वसूल

राजस्थान के सबसे बेस्ट टूरिज्म स्पॉट, पैसे हो जाएंगे वसूल

Date: Jan 04, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

उदयपुर

उदयपुर झीलों के लिए काफी फेमस है. इतना ही नहीं यहां के महल और किले आपको अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे. अरावली की पहाड़ियों से शहर का नजारा लेने की अपनी अलग ही बात है.

जैसलमेर

रेगिस्तान देखने के लिए जैसलमेर और बाड़मेल जा सकते हैं. अगर आप यहां आ गए तो समझिए पूरे राजस्थान को देख लिया.

जोधपुर

इस शहर को राव जोधा ने बसाया था. यहां के अधिकतर घर नीले रंग के हैं. इसलिए इसे ब्लू टी भी कहा जाता है. उम्मेद भवन से जोधपुर शहर घूमने की शुरुआत कर सकते हैं.

माउंट आबू

ये एक ऐसा हिल स्टेशन है. जहां पर कई ऐतिहासिक कहानियां जुड़ी हुई हैं. माउंट आबू पर ऋषि वरिष्ठ रहा करते थे. इस जगह को ऋषि मुनियों का आवास कहा जा सकता है.

जंगल

राजस्थान में दो नेशनल पार्क और 12 से ज्यादा जंगल हैं. ये पार्क दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर आपको कई सारे जंगली जानवर देखने को मिलेंगे.

जयपुर

गुलाबी शहर में आकर आप अपने आपको भी भूल जाएंगे. ये शहर खूबसूरत किलों, महल, मंदिर और संग्रहालयों के लिए फेमस है. यहां से आप दिल खोलकर शॉपिंग कर सकते हैं.

पुष्कर

अजमेर शहर से करीब 14 से 15 किलोमीटर की दूरी पर पुष्कर झील है. यहां पर ब्रह्मा जी का विश्व विख्यात मंदिर बना हुआ है. इसे प्राचीन ऋषियों की तपोभूमि भी कहा जाता है.

Next: होंठ पर तिल होने से क्या होता है ? जानें करियर से लव लाइफ तक के राज

Find out More..