Operation Sindoor: राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर से जुड़े 7 Facts, जो शायद ही आप जानते हों !
Date: May 07, 2025
By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar
पाकिस्तान के हमले के बीच राजस्थान में अलर्ट
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को तबाह कर दिया है। एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सीमा से सटे राजस्थान में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान-पाकिस्तान सीमा बॉर्डर
आपको जानकर हैरानी होगी राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा लगभग 1070 किलोमीटर लंबी है, जो हिन्दुमल कोट श्रीगंगानगर से लेकर शाहगढ़ बाड़मेर तक जाती है।
पाकिस्तान की सीमा पास स्थित राजस्थान के जिलों के नाम
अगर राजस्थान के उन जिलों की बात की जाए जो पाकिस्तान के पास स्थित हैं। इनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और अनूपगढ़ शामिल है। बता दें, हाल ही में अनूपगढ़ को नया जिला घोषित किया गया है।
राजस्थान पाकिस्तान संग कितनी बॉर्डर शेयर करता है
राजस्थान-पाकिस्तान की बॉर्डर 1 हजार किलोमीटर से लंबी है। जहां जैसलमेर जिले की सीमा सबसे लंबी है। इसकी लंबाई लगभग 464 किलोमीटर है। जबकि बीकानेर जिले की सीमा सबसे छोटी है, जो मात्र 168 किलोमीटर है।
आखिर सेंस्टिव जोन क्यों हैं राजस्थान?
राजस्थान से पाकिस्तान के बीच जाने वाला बॉर्डर काफी संवेदनशील है। यहां पर अक्सर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है। भारत-पाक सीमा को रेडक्लिफ रेखा कहा जाता है, जो ब्रिटिश अधिकारी माइकल रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित की गई थी।
राजस्थान में वायु सेना का एयरबेस
पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का एयरबेस भी है। जिस वजह ये शहर और भी ज्यादा सेंसटिव हो जाता है। पहलगाम हमले के बाद से ही जैसलमेर के आसमान में लड़ाकू विमान उड़ते नजर आते हैं।
मॉक ड्रिल और सुरक्षा तैयारी
इससे इतर खतरे को भांपते हुए सीमा के करीब राजस्थान के 28 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें नागरिक सुरक्षा और ब्लैकआउट अभ्यास शामिल थे ताकि युद्ध जैसी स्थिति में नागरिकों अपना ख्याल रख सकें।
राजस्थान की भागौलिक स्थिति
राजस्थान की सीमा थार रेगिस्तान से होकर गुजरती है, जो भारत-पाक सीमा का एक नौतीपूर्ण इलाका है। पाकिस्तान पर नजर बनाएं रखने के लिए यहां 24 घंटे सैना के जवान देश की रक्षा के लिए तैनात रहते है।
Next: 'महारानी' को पसंद खास किस्म की साड़ी, यहां देखें वसुंधरा राजे का रॉयल कलेक्शन