राजस्थान का सबसे अमीर गांव...भारत-पाक बॉर्डर पर बसा, क्या आपने देखा?
Date: Feb 03, 2025
By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar
भारत का सबसे बड़ा राज्य
क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है. यहां देश का सबसे बड़ा रेगिस्तान भी मौजूद है.
टूरिस्ट का फेवरेट प्लेस
राजस्थान में 41 जिले हैं जिनमें जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर में हमेशा टूरिस्ट का आना जाना लगा रहता है.
शाही ठाठ
राजस्थान अपने शाही ठाठ के लिए मशहूर है. लेकिन क्या आपको पता है राजस्थान का सबसे अमीर गांव कौन सा है?
सबसे अमीर गांव
राजस्थान का सबसे अमीर गांव बीकानेर जिले में है. यह सिर्फ कहने में गांव है, सुविधाओं के मामले में शहर से भी आगे है.
रासीसर
बीकानेर के इस गांव का नाम रासीसर है. यहां पक्की सड़क से लेकर लोगों के पक्के मकान हैं जो आपको किसी महल से कम नहीं लगेंगे.
46 करोड़ रूपए टैक्स
इस गांव की अमीरी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां के लोग 46 करोड़ रूपए टैक्स भरते हैं.
रिसॉर्ट से लेकर हाईटेक स्कूल
गांव में रिसॉर्ट से लेकर हाईटेक स्कूल और महल जैसे घर बने हुए हैं. रईसी का उदाहरण देते इस शहरनुमा गांव में कुल 15000 लोग रहते हैं.
Next: किस्मत से धनी लेकिन मन से बेचैन होते हैं इस मूलांक के लोग, जानिए क्या कहता है आपका अंक
Find out More..