फागुन मेला से पहले खाटू श्याम मंदिर में बदले नियम, VVIP दर्शन बैन, QR कोड से मिलेंगे बाबा श्याम के दर्शन
Date: Jan 31, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
VIP दर्शन पूरी तरह बंद
केवल सरकारी प्रोटोकॉल के अंतर्गत विशेष व्यक्तियों को अनुमति।
QR कोड से दर्शन
श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने का सही मार्ग जानने की सुविधा।
विशाल पार्किंग क्षेत्र
मंडा मोड़ पर छोटे वाहनों के लिए पार्किंग, 52 बीघा पार्किंग केवल मिनी बसों के लिए आरक्षित।
ई-रिक्शा के लिए पास अनिवार्य
बिना पास वाले ई-रिक्शा जब्त किए जाएंगे।
भंडारे का समय तय और शुल्क लागू
सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में किया जाएगा उपयोग।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
8 फीट से ऊंचे निशान, कांटेदार गुलाब, कांच की बोतलें और इत्र की शीशियां प्रतिबंधित।
विशेष मॉनिटरिंग सेंटर
मंदिर परिसर, मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय, कंट्रोल रूम खाटू और सीकर से निगरानी।
Next: किस्मत से धनी लेकिन मन से बेचैन होते हैं इस मूलांक के लोग, जानिए क्या कहता है आपका अंक
Find out More..