Saif Ali Khan Discharged: डिस्चार्ज के बाद बदला सैफ का ठिकाना, पुराने घर में हुए शिफ्ट, पहली झलक आई सामने
Date: Jan 21, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
एक्टर सैफ अली खान को मंगलवार को 6 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वो 16 जनवरी की रात को लीलावती अस्पताल में एडमिट हुए थे। वो हॉस्पिटल से अपने पुराने घर फॉर्च्यून हाइट्स में शिफ्ट हुए हैं।
करीना कपूर खान मंगलवार सुबह खुद अस्पताल गईं और डिस्चार्ज से जुड़े काम करके बहन करिश्मा कपूर के साथ वापस लौटी। बाद में सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली और वो घर के लिए रवाना हुए।
सैफ का इलाज करने वाले 4 डॉक्टरों की टीम ने कहा था कि उन्होंने परिवार को सैफ को अस्पताल से घर ले जाने की मंजूरी दे दी।
सैफ अली खान को बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय की एजेंसी सिक्योरिटी मुहैया कराती है। सैफ को लिलावती से उनके घर तक ले जाने का जिम्मा रोनित रॉय के सिक्युरिटी कम्पनी का ही है। हालांकि, इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही।
डॉक्टर्स ने सैफ को कोई भी भारी सामान नहीं उठाने, जिम जाने की रोक और पूरी तरह ठीक न होने तक शूटिंग करने की भी मनाही के साथ ही रेस्ट के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें, सैफ के डॉक्टर ने बताया है कि उनके पीठ में चाकू का आधा हिस्सा टूट गया था, उस एरिया की कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है। जिसे हील होने में महीना भर लगेगा।
Next: इस मूलांक के लोगों को जल्दी मिलती है सफलता, बन जाते हैं करोड़पति ! जानें खास राज