Sonam Bajwa के 7 बेहतरीन लुक्स, जो आपको बना देंगे दीवाना !
Date: Feb 10, 2025
By: Anshik Tiwari, Bharatraftar
सोनम बाजवा लुक
सोनम बाजवा पर फैंस जान लुटाते हैं। वह न जानें कितनों का क्रश हैंं। आप भी कुछ स्टाइलिश और मॉर्डन पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस ये लुक्स जरूर ट्राई करें।
नेट सलवार सूट
कटआउट नेक पर सोनम बाजवा का नेट सलवार सूट बहुत गॉर्जियस लग रहा है। आप इसे पार्टी के अलावा कैजुअल वियर के तौर पर भी यूज कर सकती हैं।
बनारसी सलवार सूट
बनारसी सूट के बिना महिलाओं का फैशन अधूरा है। आप भी कुछ अलग और सुंदर चाहती हैं तो भड़कीले दुपट्टा के साथ सोनम का सूट पहनें।
एंब्रॉयडरी सलवार सूट
पार्टी में हैवी कपड़े पसंद किये जाते हैं। आप भी सोनम बाजवा जैसा सूट पहन सकती हैं। इसे खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं.
प्लेन रेड साड़ी
सोबर साड़ी इन दिनों सबकी फेवरेट बनी हुई है। आप भारी साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो सोनम का ये लुक ट्राई करें। एक्ट्रेस ने प्लेन साड़ी संग नो ज्वेलरी लुक पूरा किया।
धोती सलवार सूट
धोती स्टाइल सलवार सूट फिर से फैशन में आ गया है। फंक्शन-पार्टी के लिए कपड़ों की तलाश हैं तो सोनम बाजवा का ये लुक जरूर देखें।
रेड लहंगा
रेड लहंगे में सोनम बाजवा बहुत खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस ने हैवी आउटफिट खुले बालों और हल्के मिनिमल इयररिंग्स संग पहना है।
Next: संघर्ष से भरा होता है इस मूलांक पर जन्मे लोगों का जीवन, लेकिन सफलता जरूर चूमती है कदम