खूबसूरती का बेशकीमती खजाना है सहेलियों की बाड़ी, अगर उदयपुर आ रहे हैं तो यहां जाना न भूलें

खूबसूरती का बेशकीमती खजाना है सहेलियों की बाड़ी, अगर उदयपुर आ रहे हैं तो यहां जाना न भूलें

Date: Jan 14, 2025

By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar

गार्डन ऑफ मेड्स भी कहते हैं

सहेलियों की बाड़ी को अंग्रेजी में गार्डन ऑफ मेड्स कहते हैं.

फतेह सागर झील के तट पर स्थित

यह प्रसिद्ध बगीचा फतेह सागर झील के तट पर स्थित है.

महाराणा संग्राम सिंह ने कराया निर्माण

18 वीं शताब्दी में महाराणा संग्राम सिंह ने कराया था निर्माण.

राजा ने खुद तैयार किया था डिज़ाइन

मिली जानकारी के अनुसार, इस बगीचे को राजा ने खुद डिजाइन किया था.

रानी को दिया था उपहार

महाराणा संग्राम सिंह ने यह बगीचा अपनी रानी को उपहार में दिया था.

दासियों के साथ घूमने आती थीं रानी

रानी अपनी दासियों और सहेलियों के साथ यहां घूमने आती थीं और समय बिताती थीं.

पार्क में क्या है देखने लायक

इस खूबसूरत पार्क में सुंदर नक्काशीदार संगमरमर का मंडप प्रमुख आकर्षण है.

Next: रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं इस मूलांक के लोग, करते हैं गहरी बातें, जानें इनके अनकहे राज

Find out More..