Budget 2025: अब तक के 10 बड़े ऐलान, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर !

Budget 2025: अब तक के 10 बड़े ऐलान, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर !

Date: Feb 01, 2025

By: Anshik Tiwari, Bharatraftar

बिहार को केंद्र सरकार की सौगात

बिहार की राजधानी पटना में 5 IIT में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा इसके अलावा आईआईटी पटना का भी विस्तार होगा। 

मछली पालन के लिए सरकार का ऐलान

मछली पालन को और भी ज्यादा विस्तार देते हुए सरकार सक्षम ढांचे का निर्माण करेगी। इसके लिए सभी उद्योगों की सहायता ली जाएगी।

बिहार में बनेंगे ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट

बजट में बिहार को कई सौगातें दी गई हैं। भविष्य को देखते हुए यहां पर ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा का निर्माण किया जाएगा जबकि पटना हवाई अड्डे की क्षमता में विस्तार होगा। 

छोटे उद्योगों को बढ़ावा देगी सरकार

छोटे उद्योगों के लिए सरकार खास क्रेडिट कार्ड जारी करेगी।जहां 2025 में 10 लाख कार्ड जारी किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 

MESME गारंटी कर में बढ़ोतरी

MESME क्रेडिट गारंटी कर 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ कर दिया गया है। जहां आने वाले 5 सालों में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड रुपए क्रेडिट होंगे।

बढ़ाई गई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट

बजट में अन्नदाताओं को खास तोहफा दिया गया है। अब किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख कर दी गई है जो पहले 3 लाख हुआ करती थी। 

लागू होगी पीएम धन्य धान कृषि योजना

बजट में सबसे बड़ा ऐलान पीएम धन्य धान कृषि योजना को लेकर किया गया है। इसके तहत उन 100 जिलों पर फोकस किया जाएगा जहां खेती बिल्कुल कम है। योजना का फायदा देश के 2 करोड़ किसानों को मिलेगा।

बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना

बजट 2025 में बिहार की लॉटरी लगी है। ऐसे में यहां पर मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। जहां सब्जी फल की पैदावार बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जाएगा। 

दालों की पैदावार बढ़ने पर विचार

सरकार का मिशन है, अगले 6 सालों में मसूर तुवर जैसी दलों की पैदावार बढ़ाई जा सके। इसके लिए खास अभियान भी चलाया जाएगा इतना ही नहीं सरकार भी किसानों से डाल खरीदेगी।

कपास मिशन पर फोकस

देश में कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 सालों का मिशन तैयार किया गया है। इसके लिए कोई योजनाएं चलाई जाएंगी। सरकार देश में कपड़ा उद्योग को नई आयाम देना चाहती है। 

Next: 'महारानी' को पसंद खास किस्म की साड़ी, यहां देखें वसुंधरा राजे का रॉयल कलेक्शन

Find out More..