पिकसिटी में 'छावा' का प्रमोशन करते हुए विक्की कौशल ने ढोल पर किया डांस, बोले 'जब-जब आया जयपुर हुई फिल्म हिट'
Date: Feb 04, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
फिल्म मराठा साम्राज्य पर आधारित है। विक्की कौशल फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिखाई देंगे।
फिल्म प्रमोशन के लिए विक्की कौशल जयपुर पहुंचे। जहां विक्की कौशल का स्वागत महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ढोल-ताशे बजाते हुए किया गया, जिस पर विकी कौशल भी झूम उठे।
विक्की कौशल ने राज मंदिर पर फैंस के बीच खंबाघणी कहकर अभिवादन किया और हर-हर महादेव का जयकारा लगाया और कहा जयपुर आकर जोश हाई हो जाता है। कोई नई फिल्म आए और जयपुर ना आए, ऐसा हो नहीं सकता।
विक्की कौशल ने कहा कि वो जयपुर आकर हमेशा खुश होते हैं। जब भी कोई नई फिल्म रिलीज होती है, तो उसकी शुरुआत जयपुर से होती है। वो जब-जब जयपुर आए मूवी हिट हुई है।
विक्की कौशल ने बताया कि छावा फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है। उन्होंने संभाजी महाराज का जयकारा लगाते हुए कहा कि उनकी वीरता पूर्ण यात्रा की शक्तिशाली झलक इस फिल्म में पेश की गई है।
Next: आर्थिक रूप से मजबूत, लेकिन लो कॉन्फिडेंस वाले होते हैं इस मूलांक के लोग