बनना चाहते हैं रंक से राजा? नए साल पर घर में जरूर लाएं ये चीजें, कोसों दूर रहेगी दरिद्रता

बनना चाहते हैं रंक से राजा? नए साल पर घर में जरूर लाएं ये चीजें, कोसों दूर रहेगी दरिद्रता

Date: Jan 01, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

नया साल और शुभ चीजें

नया साल हर किसी के लिए बेहद शुभ हो और धन धान्य से भरा रहे, ऐसा हर कोई चाहता है. अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं, तो आपको घर में कुछ शुभ चीजें जरूर रखनी चाहिए.

परेशानियां होंगी दूर

अगर आप लंबे समय से किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो नए साल पर घर में लाई हुई कुछ चीजें आपकी सारी परेशानी हल कर सकती हैं.

मां लक्ष्मी की कृपा

वास्तु शास्त्र के अनुसार किया गया हर एक काम मां लक्ष्मी को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है. इससे मां की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

रंक से बन जाएंगे राजा

जिस पर भी मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है, वो देखते ही देखते रंक से राजा बन जाता है.

मोर पंख

नए साल में मोर पंख घर में जरूर लाएं. इसे घर की पूर्व दिशा रखना शुभ माना जाता है. इससे घर से संकट मिट जाते हैं.

शंख

नए साल में घर में सुख शांति और खुशियां बरकरार रखने के लिए घर के पूजा घर में शंख जरूर रखें. इससे वास्तु दोष से भी छुटकारा मिल सकता है.

नारियल

हिंदू धर्म में नारियल को काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. नए साल में घर में नारियल जरूर लाएं. इस देवी लक्ष्मी खुश होती हैं.

नहीं होगी आर्थिक समस्या

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर नारियल रखने से कभी आर्थिक समस्या नहीं होती.

घर में रहेगी सकारात्मकता

घर में सकारात्मकता बरकरार रखने के लिए अपनाए उपाय कर सकते हैं. इससे आपको तरक्की के सारे रास्ते खुल जाएंगे.

Next: गुस्सैल स्वभाव के होते हैं इस मूलांक के लोग, बजरंग बलि की रहती इनपर असीम कृपा

Find out More..