दूल्हे ढ़ूंढ रही राजस्थान सरकार, युवकों से मांगे आवेदन

दूल्हे ढ़ूंढ रही राजस्थान सरकार, युवकों से मांगे आवेदन

Date: Jan 10, 2025

By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar

योग्य दूल्हों की तलाश

राजस्थान सरकार ने योग्य दूल्हों के लिए आवेदन मांगे हैं ।

विज्ञप्ति जारी की

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने विज्ञप्ति जारी की है।

किस लिए मांगे आवेदन ?

विभाग ने राज्य महिला सदन जयपुर में रह रही आवासनियों के विवाह के लिए आवेदनों मांगे ।

कितने आवासनियों का होगा विवाह ?

महिला सदन में 15 आवासनियों का विवाह किया जाएगा।

कब तक होंगे आवेदन स्वीकार ?

योग्य लड़के 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

कहां करें आवेदन ?

राज्य महिला सदन और कार्यालय अधीक्षक के यहां आवेदन कर सकते हैं।

कहां मिलेगा आवेदन पत्र ?

विभागीय वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Next: संघर्ष से भरा होता है इस मूलांक पर जन्मे लोगों का जीवन, लेकिन सफलता जरूर चूमती है कदम

Find out More..