BSF ने सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड को उड़ाया
BSF ने पाकिस्तान के सियालकोट में एक आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है। भारत-पाक तनाव के बीच जारी इस कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव अब उबाल पर है। पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान ने 26 से अधिक हमले किए, जिनका भारत ने कड़ा और सटीक जवाब दिया। सबसे बड़ी कार्रवाई में BSF ने जम्मू के अखनूर सेक्टर से सटी सियालकोट सीमा के लूनी इलाके में एक आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया, और इस ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया गया है।
सियालकोट में आतंक का अड्डा, अब सिर्फ मलबा
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक सटीक हमले में ड्रोन लॉन्चिंग पॉइंट और आतंकी गतिविधियों से जुड़े स्ट्रक्चर खाक में मिल गए। बीएसएफ के सूत्रों के अनुसार, यही वह जगह थी जहां से पाकिस्तान भारत में ड्रोन और घुसपैठ की साजिशें रच रहा था।
BSF का जवाब: गोलियों के बदले आग
बीते दिनों पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बिना किसी उकसावे के बीएसएफ की पोस्टों पर गोलीबारी की थी। जवाब में भारतीय सेना ने ना केवल मोर्चा संभाला, बल्कि उस जमीन तक जाकर वार किया, जहां साजिशें जन्म ले रही थीं। BSF ने यह जवाब सोच-समझकर और तकनीकी सहायता से दिया, ताकि दुश्मन की रीढ़ पर सीधा प्रहार हो।
पंजाब में मिले मिसाइल के टुकड़े, खतरा टला नहीं
पाकिस्तान के दुस्साहस यहीं नहीं रुके। पंजाब के जालंधर ग्रामीण क्षेत्र के एक गांव में एक मिसाइल के अवशेष मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और जांच जारी है।
पहलगाम से सियालकोट तक तनाव की आग
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद से हालात बदले हैं। भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है। अब वो लगातार भारत के शहरों को निशाना बना रहा है, जिसमें दिल्ली तक शामिल है—हालांकि भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हर हमले को नाकाम किया है।