"हमारा PM बुझदिल है, मोदी का नाम लेना से डरता है", पाकिस्तानी सासंद का Video Viral
पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान घबराया हुआ है। पाकिस्तान सांसद शाहिद खट्टक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी ही सरकार को मोदी का नाम लेने से डरने वाला बता रहे हैं।

India Pakistan War Tension: पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान डरा हुआ है। उसे समझ नहीं आ रहा क्या करें। बीते दिन बौखलाहट में पाकिस्तान ने बॉर्डर से सटे राज्यों पर हवाई हमले की कोशिश की। यहां तक रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की नापाक हरकत की लेकिन इंडियन आर्मी को एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को नाकाम कर दिया। इस हमले के बाद भारत अब एक्शन मोड में है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो पाकिस्तान का सांसद है। जहां वह अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ही पीएम के लिए कह दिया ये तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने से डरते हैं। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
पाकिस्तानी संसद में प्रधानमंत्री @narendramodi के फ़ौलादी इरादों और एक्शन का असर, सांसद ने अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का जमकर किया अपमान
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 9, 2025
#IndiaPakistanTensions #IndianArmy #IndianAirForce #OperationSindoor2 #Lahore #Pakistan #OperationSindoor pic.twitter.com/4m0noZXFNI
"शहबाज शरीफ बुजदिल है"
अपनी ही सरकार को लताड़ लगाने वाले सांसद का नाम शाहिद खट्टर बताया जा रहा है। जिसे वीडियो में बोलते सुना जा सकता है, वह अपनी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं और कह रहे हैं, पाकिस्तान के पीएम बाते तो बड़ी-बड़ी बातें जो करते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि ये दिल से बुजदिल है। इन्हें तो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेने से डर लगता है। अगर देश का पीएम ऐसा है तो उसकी सेना को क्या ही पैगाम मिलेगा। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पाकिस्तान ने की थी हमले की कोशिश
गौरतलब है, बीते दिन बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने का कायराना प्रयास की किया था लेकिन भारतीय सेना ने ना केवल उसके हमलों को नकाम किया बल्कि जवाबी कार्रवाई में भारी नुकसान भी पहुंचाया है। बता दें, भारत सरकार और इंडियन आर्मी पहले ही कह चुकी है, यदि पाकिस्तान किसी भी तरह का हमला भारत पर करता है तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।