Operation Sindoor: भारत की एयरस्ट्राइक में मरे जैश और लश्कर के बड़े कमांडर, देखें लिस्ट
Operation Sindoor News Today: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने लश्कर और जैश के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों को ढेर किया। पाक सेना ने जनाजे में शामिल होकर रिश्तों की पोल खोल दी।

Operation Sindoor Update: 22 अप्रैल को पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस हमले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह लगातार भारत को गीदड़भभकी देने के साथ बॉर्डर से सटे इलाकों को निशाना बना रहा है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है। जहां, सैन्य कार्रवाई में मार गए आंतकवादियों की पहचान हो गई है। जिसमें कई मोस्ट वॉन्टेंड आतंकी भी शामिल हैं। जो सीधे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्टेड थे।
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में 5 आतंकियों को मौत के घाट उतारा। आज उनका नाम सामने आया है...
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) May 10, 2025
1. मुदस्सर खडियान उर्फ अबू जुंदाल: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी। मुरीदके में मरकज तैयबा का प्रभारी था। यह 26 नवंबर 2008 मुंबई में हुए आतंकी हमले में शामिल था। पाकिस्तानी सेना ने अंतिम संस्कार में…
इन आतंकियों की हुई मौत
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी मुदस्सर खडियान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय सेना के हमले में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी मुदस्सर खडियान खास उर्फ अबु जुंदाल मारा गया। ये मरकज तैयबा, मुरिदके का प्रमुख था। वहीं, पाकिस्तान सेना आतंकी के जनाजे में शामिल हुई थी और उसे "गार्ड ऑफ ऑनर" दिया था। इतना ही नहीं जनाजे में पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ की ओर फूल चढ़ाए गए थे। जबकि सरकारी स्कूल में आखिरी नमाज का आयोजन किया था। जिसकी अगुवाई करने वाला वैश्विक आतंकी जमात-उद-दावा का हाफिज अब्दुल रऊफ था।
2) हाफिज मुहम्मद जमील
हाफिज मुहम्मद जमील भी हमले में मारा गया है। ये जैश ए मोहम्मद टेरर ग्रुप से जुड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टॉप आतंकी मसूद अजहर रिश्ते में जमील का जीजा लगता है। जमील युवाओं बरगालाने और संगठन की फंडिग देखने का काम करता था।
3) मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी
मोहम्मद यूसुफ अजहर भी अटैक में मारा गया है। ये जैश ए मोहम्मद के टॉप आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। ये भी मसूद अजहर का साला था। ये जैश के लिए हथियार प्रशिक्षण की जिम्मेदारी लेता था। जम्मू-कश्मीर के कई हमलों के पीछे इसकी भूमिका सामने आई थी। कंधार IC-814 प्लेन हाईजैक मामले में इसे मोस्ट वॉटेंड घोषित किया गया था।
4) खालिद उर्फ अबु अकाशा
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी खालिद उर्फ अबु अकाशा को भी भारतीय सेना ने मार गिराया है। ये जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती हैं ये अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी का काम भी देखता था। इसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में किया गया। जहां जनाजे में शामिल होने के पाकिसतान सेना के कई ऑफिसर पहुंचे थे।
5) मोहम्मद हसन खान
मोहम्मद हसन खान जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी था। जो ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया। बताया जा रहा है, ये Pok में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले जैश के ऑपरेशन कमांडर का बेटा था। जो जम्मू-कश्मीर में आंतकी हमलों के पीछे भूमिका निभाता था।