Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Fatah-II Attack: पाकिस्तान ने दिल्ली को बनाया निशाना, सिरसा में टली तबाही की घड़ी

Pakistan Fateh 2 Attack on Delhi: पाकिस्तान ने भारत पर Fatah-II मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने सिरसा के पास उसे हवा में ही नष्ट कर दिया। जानिए Fatah-II, Shaheen-III और Ghauri-II मिसाइलों की पूरी जानकारी।

Fatah-II Attack: पाकिस्तान ने दिल्ली को बनाया निशाना, सिरसा में टली तबाही की घड़ी
पाकिस्तान ने भारत पर Fatah-II मिसाइल से हमला करने की कोशिश की

भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़ी तनातनी अब एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है। शनिवार तड़के पाकिस्तान ने भारत के हृदय दिल्ली को निशाना बनाकर फतह-II मिसाइल दागने की कोशिश की। हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली Barak-8 की मुस्तैदी ने इस घातक हमले को सिरसा के पास हवा में ही रोक दिया। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर पाकिस्तान की Fatah-II मिसाइल है क्या? और उसके पास ऐसी और कितनी मिसाइलें हैं जो भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन सकती हैं?

Fatah-II: पाकिस्तान की नई मारक ताकत
Fatah-II पाकिस्तान की एक हाई-प्रिसीजन, हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज 400 किलोमीटर से अधिक है। यह मिसाइल परमाणु पेलोड तक ढोने की क्षमता रखती है और GPS व INS जैसे एडवांस्ड नेविगेशन सिस्टम से लैस है। इसकी सटीकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका CEP (Circular Error Probable) मात्र 10 मीटर से कम है यानी ये अपने लक्ष्य से बहुत कम अंतर पर गिरती है। इसकी 365 किलोग्राम की विस्फोटक क्षमता इसे बेहद विनाशकारी बनाती है।

पाक सेना का दावा है कि Fatah-II में भारत की S-400 जैसी आधुनिक रक्षा प्रणाली को भी चकमा देने की क्षमता है। अगर यह मिसाइल दिल्ली पर गिरती, तो यह न सिर्फ जानमाल की बड़ी क्षति करती, बल्कि मनोवैज्ञानिक असर भी बेहद भयावह होता।

शाहीन-III: पाकिस्तान की लंबी रेंज की मिसाइल
Shaheen-III पाकिस्तान की अब तक की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल है, जिसकी रेंज 2,750 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल भारत के किसी भी कोने को निशाना बना सकती है, यहां तक कि मिडल ईस्ट तक भी पहुंचने की क्षमता रखती है। ठोस ईंधन से चलने वाली यह मिसाइल भारत के लिए गंभीर खतरा है क्योंकि यह तेज़ी से लॉन्च की जा सकती है और सटीकता में भी उच्च श्रेणी की है।

गौरी-II: उत्तर कोरियाई तकनीक से उपजा खौफ
Ghauri-II मिसाइल, जिसे उत्तर कोरिया की Nodong मिसाइल से प्रेरित होकर विकसित किया गया है, 2,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक मार कर सकती है। परमाणु और पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम यह मिसाइल पाकिस्तान की सामरिक नीति का एक प्रमुख हिस्सा है।

क्या कहती है सेना और क्या हो रहा अलर्ट मोड पर?
भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट पर हैं। पाकिस्तान द्वारा किए गए इन मिसाइल और ड्रोन हमलों को रोककर भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देश की सुरक्षा अडिग और अचूक है। हालांकि दिल्ली जैसे शहर को टारगेट बनाया जाना, यह दिखाता है कि हालात किस कदर गंभीर हो चुके हैं। पंजाब, राजस्थान, गुजरात और जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है।