बसंत पंचमी 2025: इन गलतियों से बचें, वरना मां सरस्वती हो सकती है नाराज !

बसंत पंचमी 2025: इन गलतियों से बचें, वरना मां सरस्वती हो सकती है नाराज !

Date: Jan 31, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पूजा का शुभ समय

2 फरवरी 2025 को सुबह 7:09 से 12:35 बजे तक पूजा करना शुभ।

स्नान और पीले वस्त्र धारण करें

यह ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है।

मां सरस्वती की विधिवत पूजा करें

उन्हें पीले फूल, मिठाई और धूप-दीप अर्पित करें।

सरस्वती मंत्र का जाप करें

"ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः" मंत्र का जप शुभ फलदायी होता है।

पुस्तकें और स्टेशनरी का दान करें

विद्यार्थियों को दान करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं।

संगीत और कला का अभ्यास करें

इस दिन संगीत, लेखन या चित्रकला का अभ्यास शुभ माना जाता है।

इन गलतियों से बचें

काले कपड़े न पहनें, नकारात्मक विचार न रखें, क्रोध और अपशब्दों से बचें।

Next: मूलांक से जानिए किन लोगों से बनती नहीं तालमेल, कौन कर सकता है नुकसान

Find out More..